नाबालिग से अश्लील हरकत करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 

The accused was arrested for sexually abusing a minor
ISKCON Lucknow lit up with 1.25 lakh lamps
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पुलिस के मुताबिक वादी मुकदमा द्वारा बावत वादी की पुत्री उम्र 08 वर्ष जो दिनांक 31.10.2024 को लगभग 09.15 बजे रात्रि के समय एक परचून की दुकान पर गयी थी के साथ अभि० इरफान उपरोक्त द्वारा अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ।

 

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 01.11.2024 को मु0अ0सं0 669/2024 धारा 74/75 BNS व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम मोहम्मद इरफान पुत्र जाकिर अली निवासी म0नं0-A/72 पल्टन छावनी निकट कब्रिस्तान वाली मस्जिद थाना मडियांव लखनऊ उम्र 24 वर्ष के पंजीकृत किया गया। थाना मडियांव की पुलिस टीम द्वारा वादी की सूचना के आधार पर अभियुक्त मोहम्मद इरफान उपरोक्त को दिनांक 31.10.2024 को चौकी राम राम बैंक से उसके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराते हुए हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा०न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Share this story