फन रिपब्लिक मॉल में मैंगो फेस्टिवल सम्पन्न 

Mango Festival concludes at Fun Republic Mall
Mango Festival concludes at Fun Republic Mall
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय).लखनऊ का प्रसिद्ध शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल इस चिलचिलाती गर्मी में लखनऊवासियों के लिए राहत के आम ले कर आया। जी हां फन रिपब्लिक मॉल में मैंगो फेस्टिवल ने धूम मचाया। शेफ नंदिनी मोतियानी ने मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन किया था।


फन रिपब्लिक मॉल के  इस मैंगो फेस्ट में ग्राहकों को तीस प्रकार के आमों की खास वैरायटी देखने को मिली जिसमे बंगनपल्ली, अल्फांजो, तोतापुरी, सिंधुरा, मल्लिका, राम केला, लंगड़ा, चौसा, थूरू, सफेदा, केसर, दशहरी इत्यादि किस्म के आम मौजूद रहे। जिसे ग्राहक देखने के साथ साथ खरीद भी सके। 25 मई को किड्स फैंसी ड्रेस कंपटीशन जबकि 26 मई यानी अंतिम दिन वूमेन कोल्ड कुकिंग कंपटीशन भी हुआ। मैंगो फेस्टिवल के साथ- साथ विभिन्न प्रकार की अलग अलग प्रतियोगिताएं ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के साथ- साथ उनका मनोरंजन भी किया।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडेय ने बताया कि इस  गर्मी में फलों का राजा आम लखनऊवासियों को ठंड का एहसास कराएगा। हमने देश के कोने कोने से भिन्न भिन्न प्रकार के आमों को मैंगो फेस्ट में लाने का प्रयास किया है। ताकि ग्राहकों को कुछ नया देखने को मिले। 30 प्रकार के आमों की अलग अलग प्रजातियों के आम हम इस फेस्टिवल में लेके आए हैं ताकि ग्राहक सभी प्रकार के आमों का लुफ्त उठा सकें।

Share this story