समाज में बदलाव के लिए राजनीति में आएं छात्र नौजवान : मनोज चौबे
Students and youth should join politics to bring change in society: Manoj Choubey
Sep 11, 2024, 07:04 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। समाजवादी पार्टी के छात्र नौजवान सभा ने विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के काशीपुर महराजगंज बाजार में सोमवार को सदस्यता अभियान का शिविर आयोजित किया।
शिविर में वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने युवाओं व छात्रों को सभा की सदस्यता दिलाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि युवाओं छात्रों को समाज में बदलाव के लिए राजनीति में आना चाहिए।
शिविर में वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने युवाओं व छात्रों को सभा की सदस्यता दिलाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि युवाओं छात्रों को समाज में बदलाव के लिए राजनीति में आना चाहिए।
चरित्रवान युवाओं की सक्रियता से राजनीति स्वच्छ होगी और समाज में सुख शांति स्थापित हो सकेगी। सदस्यता अभियान के संयोजक विवेक सिंह ने सदस्यता लेने वाले युवाओं से छात्र नौजवान हित में पार्टी नीतियों के अनुसार संघर्ष करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सपा के पूर्व विधिन सभा प्रत्याशी सूरज सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर शिवनाथ सिंह, विवेक सिंह, पुष्कर सिंह, अलखराम व मोनू दुबे, दीपू यादव यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह, संजय साहू, जे. पी. श्रीवास्तव. विनोद श्रीवास्तव
आदि सपा नेता शामिल रहे।
आदि सपा नेता शामिल रहे।