Manoj Muntashir and Kumar Vishwas News : कुमार विश्वास को मनोज मुंतशिर ने दिया मुंह तोड़ जवाब

उन्होंने कहा था जिस बदतमीज आदमी ने जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की ही मां बहनों के साथ rape किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना। ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है कवि अपने इस बयान के बाद काफी ट्रोल भी हुए लेकिन फिर भी वो इसे पीछे नहीं हटे, और उन्होंने अगला निशाना साधा india के काफी फेमस writer, poet और lyricist मनोज मुंतशिर पर, जिसके बाद मनोज मुंतशिर ने भी कुमार विश्वास के statement का बिल्कुल मुंहतोड़ जवाब दिया है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कवि कुमार विश्वास की एक क्लिप शेयर की
दरअशल इस वक़्त कवि कुमार विश्वास अपने controversial statements को लेकर काफी चर्चा में है, कभी उनके निशाने पर बॉलीवुड के stars होते है तो कभी इंडिया के फेमस writers, कवि ने पहले सोनाक्षी सिन्हा, फिर तैमूर के जरिए सैफ और करीना, और अब उनके निशाने पर है, मनोज मुंतशिर।
एक मीडिया institute ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कवि कुमार विश्वास की एक क्लिप शेयर की है , जिसमें कवि मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए आदिपुरुष फिल्म के गाने को लेकर उनपर निशाना साध रहे थे, कुमार विश्वास कहते हैं, की कितने मूर्ख हैं, हनुमान जी से कैसी language बुलवा दी और टीवी पर बहस और कर रहे हैं कि वो तो भक्त थे, भगवान थोड़ी थे। भाई मेरे रामजी को कुछ भी कह देना बच जाएगा, लेकिन इनको कुछ कहा न तो रामजी भी नहीं बचा पाएंगे। तुमने छपरियों की language use करा दी और फिर कहते हो कि माफी दे दो, हनुमान जी की यात्रा प्रतीक शास्त्र है।
कुमार विश्वास को मनोज मुंतशिर ने टीवी चैनल को जवाब दिया
कवि के इस statement का पलटवार करते हुए मनोज मुंतशिर ने टीवी चैनल को जवाब दिया, कि "अरे भाई, मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है, तो चलने दीजिए। बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक बनाया, ये सब छोड़िये और अपने दर्शकों को ये गीत दिखाइये जो मैंने रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर लिखा है। प्रेम बांटिए, श्री राम को दिखाइए, नफरती चिंटुओं को अपने सम्मानित चैनल पर क्यों जगह दे रहे हैं। जय श्री राम
आपको बतादे की कुमार विश्वास पर इससे पहले बाबा रामदेव भी मज़े ले चुके हैं। बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा था कि ये कवि हैं, जब तक ऐसे दो-चार बातें छौकेंगे नहीं तो उनका धंधा कैसे चलेगा, कुछ कॉमेडी, poem करने वालों का हमसे भला होता है तो धन्यवाद। दरअसल कुमार विश्वास ने कहा था कि ऐसे अपना product बेचते हैं कि अगर नहीं खरीदे तो सनातन से उसी दिन इस्तीफा। पैकेट पर लिखा होता है कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक, लेकिन नीचे लिखते हैं कि expiry date 7 फरवरी।
कुमार विश्वास ने कुछ दिन पहले सोनाक्षी को लेकर भी एक गहरा तंज कसा था
कुमार विश्वास ने कुछ दिन पहले सोनाक्षी को लेकर भी एक गहरा तंज कसा था, कवि ने कहा था कि अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए, एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां बजे, अपने बच्चों को रामायण पढ़वाएं और गीता सुनवाएं, otherwise ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, मगर आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.
कुमार विश्वास की ये बातें सुनकर कहा गया था कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी को निशाने पर लिया है. क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है, और उनके बेटों के नाम लव और कुश है इसके बावजूद भी KBC में सोनाक्षी रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं