आदरणीय लोकराम अंकल एवं उनकी पूरी टीम को जीतने पर बहुत-बहुत बधाई एवं अग्रिम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं

Many congratulations to respected Lokram uncle and his entire team on winning and best wishes for the future tenure

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).मैं अनिल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक - सेंट जोसेफ विद्यालय समूह, लखनऊ नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री श्री नीलेश अग्रवाल टाटा को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और उम्मीद रखता हूं कि वह अपनी टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रवाल शिक्षा संस्थान के लिए सही दिशा में उचित कदम उठाते हुए बेहतरीन कार्य करेंगे और अग्रवाल शिक्षा संस्थान को ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

अत्यंत विनम्रतापूर्वक मैं अपनी हार को स्वीकार करता हूं। इस चुनाव ने के दौरान समाज के कई लोगों से मुझे जुड़ने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ एवं समाज के बहुत सारे लोगों का आशीर्वाद मिला मैं समाज के सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करता हूं।

विनम्रता के साथ यह भी कहना चाहूंगा कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान को यदि किसी भी रूप में मेरी आवश्यकता होगी तो मैं उपलब्ध रहूंगा।


क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं।
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वो भी सही!!!

अनिल अग्रवाल 
प्रबंध निदेशक 
सेंट जोसेफ विद्यालय समूह, लखनऊ

Share this story