गाँवों में दवा वितरण कैम्प लगाकर दवायें उपलब्ध करायेंः-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) बाढ़ के बाद की स्थिति से निपटने के सम्बन्ध आज जिलाधिकारी मंगलाा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्टेªट सभागार में आहूत हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ का पानी निकलने के बाद गावों में साफ सफाई का कार्य तेजी से कराये तथा नाले-नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा सफाई के उपरांत ग्राम प्रधान से प्रमाण पत्र लिया जाये जिस पर बाढ़ से प्रभावित हो चुके 5 लोगों के हस्ताक्षर हों।
उन्होने कहा इसके अलावा बाढ़ प्रभावित सभी आँगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों में अच्छी तरह से सफाई सुनिश्चित की जाये और गावों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाये। लोगों को सूचित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग करें तथा जनपद स्तर से ग्राम स्तर तक टीम बनाकर कार्य किया जाये। ग्रामों में मजरे वार व गाँव के आकार के अनुसार ड्यूटी लगायी जाये।
संक्रामक बीमारियों से निपटने में पूरी गंभीरता से कार्य किया जाये। गाँव में दवा वितरण कैम्प लगाया जाये। प्रत्येक गाँव में पशुपालन विभाग की टीम लगायी जाये। सफाई के उपरांत शाम के समय फॉगिग का कार्य कराया जाये। बाढ़ से मुक्त हो चुकी सड़कों की तेजी से मरम्मत करायी जाये। जिलाधिकारी ने शाहाबाद पाली मार्ग पर आगम पुर पुलिया की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मार्ग पर ट्रकों का आवागमन बन्द रखा जाये। प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।