नुक्कड़-नाटक द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन का दिया गया संदेश

Message of corruption eradication given through street play
Message of corruption eradication given through street play

 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। दिनांक 28 अक्टूबर 2024 से दिनांक 03 नवम्बर 2024 तक "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” (Culture of Integrity for Nation’s Prosperity)” की थीम परआधारित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों के तहत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा आज दिनांक 01 नवम्बर 2024 को लखनऊ के हज़रतगंज स्थित मंडलीय कार्यालय  के प्रांगड़ में मण्डल रेल  प्रबंधक ,श्री एस.  एम.  शर्मा  की उपस्थित में भ्रष्टाचार उन्मूलन के संदेश का प्रचार-प्रसार करते एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई
I मंडलीय स्काउट एवं गाइड संस्था के कर्मचारियों द्वारा अभिनीत इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूर्णतः समाप्त करने एवं अपने कार्यों के दौरान पारदर्शिता रखने और सतर्कता एवं सावधानी बरतने के विषय को अत्यंत प्रभावपूर्ण तरीके से उपस्थित जन के समक्ष प्रस्तुत किया गया I इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक सुश्री नीलिमा सिंह सहित मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I

Share this story