मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने CITS परीक्षा के राष्ट्रीय टॉपरों को किया सम्मानित, ITOT लखनऊ बना ‘स्किल्ड इंडिया’ का ध्वजवाहक

Minister Kapil Dev Aggarwal honored the national toppers of CITS exam, ITOT Lucknow became the flag bearer of 'Skilled India'
 
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने CITS परीक्षा के राष्ट्रीय टॉपरों को किया सम्मानित, ITOT लखनऊ बना ‘स्किल्ड इंडिया’ का ध्वजवाहक

खनऊ,  अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्किल्ड इंडिया' और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'कौशलयुक्त उत्तर प्रदेश' के विज़न को साकार करते हुए, प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र (आईटीओटी), अलीगंज, लखनऊ ने एक बड़ी राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है।

इस संस्थान ने भारत सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय CITS परीक्षा-अगस्त 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान के 10 व्यवसायों में से 9 व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित, मंत्री द्वारा अभिनन्दन

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के क्रम में, मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीओटी अलीगंज में एक समारोह आयोजित किया।

  • सम्मानित प्रशिक्षु: मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 16 मेधावी प्रशिक्षुओं और संस्थान स्तर पर चयनित 15 प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।

  • विशेष सम्मान: इससे पहले, कु. साक्षी चौरसिया (ट्रेड – C.S.A.) और कु. प्रीति कांडू (ट्रेड – इलेक्ट्रीशियन) को 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

  • निदेशक की सराहना: मंत्री ने संस्थान के निदेशक डी.के. सिंह को उनके कठोर परिश्रम और संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

कौशल विकास में आईटीओटी लखनऊ अग्रणी

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के 151 CITS संस्थानों में से उत्तर प्रदेश का आईटीओटी लखनऊ राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में कौशल विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित प्रशिक्षार्थी पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, और अब उत्तर प्रदेश के युवा प्रशिक्षक पूरे भारत में प्रशिक्षण का स्तर ऊँचा उठा रहे हैं। उन्होंने निदेशक डी.के. सिंह और उनके समर्पित प्रशिक्षक दल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का आदर्श

प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने अपने संबोधन में कहा कि आईटीओटी लखनऊ के प्रशिक्षकों की गुणवत्ता देशभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के लिए एक आदर्श है। उन्होंने विश्वास जताया कि यहाँ से प्रशिक्षित प्रशिक्षक देशभर में शिक्षा देंगे और प्रशिक्षण के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

संस्थान के निदेशक डी.के. सिंह ने इस उपलब्धि को समर्पित प्रशिक्षकों, अधिकारियों और स्टाफ की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान उ०प्र० शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईटीआई में नव नियुक्त अनुदेशकों को प्रशिक्षण देने और जनपद स्तर के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक (लखनऊ मंडल) अनिल वर्मा सहित अनेक अधिकारी और प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया गया।

Tags