-दीपावली पर साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है मिशन साइबर क्रैकर्स -डॉ श्रेया गुप्ता-
 

-Mission Cyber ​​Crackers is being run against cyber criminals on Diwali -Dr. Shreya Gupta-
 ह्हरिया
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). त्यौहारों के आते ही एक तरफ ऑनलाइन शापिंग करने वालों की संख्या बढ़ जाती है तो दूसरी तरफ साइबर अपराधियों की संख्या भी बढ़ जाती है। इसे रोकने व लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिये साइबर क्राइम कन्ट्रोंल बोर्ड आफ इण्डियो मिशन साइबर क्रैकर्स मुहिम चला रहा है।

 

साइबर अपराधियों के विरूद्ध इस मुहिम में साइबर कन्ट्रोल बोर्ड आफ इण्डिया की सदस्य डा0 श्रेया गुप्ता ने बताया कि दीपावली जैसे त्यौहार के मद्देनजर देश में बढ़ते साइबर अपराधियों के प्रति एक जागरूकता अभियान एवं धरातल पर साइबर अपराधियों की धड-़पकड़ के लिए आम जनता के साथ साथ अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों की मदद के लिए यह अभियान की शुरुवात की गई है।

-Mission Cyber ​​Crackers is being run against cyber criminals on Diwali -Dr. Shreya Gupta-

इस मिशन में मोहित बजाज, साइबर एक्सपर्ट, अभिनय श्रीवास्तव तकनिकी विशेषज्ञ , वंशज शुक्ला एवं शिफाली, राजपूत, विधि क्षेत्र से साइबर क्राइम कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया की मुहीम का विशेष हिस्सा है। जिसमे देश के विभिन कोनों से साइबर वालंटियर्स एवं टेक्निकल टीम लगाई गई है। साइबर अपराधियों से बचने के लिये जागरूक रहे व सतर्क रहं। किसी भी प्रकार के साइबर फ्राड होने पर तुरन्त हल्पलाइन नंबर 1930 पर दे सकते हैं साथ ही साथ साइबर क्राइम कण्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया के व्हाटसएप नंबर 7233993939 पर जानकारी साझा कर सकते है। जिससे भुक्त भोगी की तत्काल सहायता की जा सके।

Share this story