विधायक पंकज गुप्ता ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को ई.सी. सी.ई.सामग्री और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किया वितरण 

MLA Pankaj Gupta distributed EC material and training certificates to Anganwadi workers
MLA Pankaj Gupta distributed EC material and training certificates to Anganwadi workers
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उन्नाव के विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी, उन्नाव में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय सभागार में दिया गया।  दिनांक 13/11/24 समापन दिवस मे  विधायक  पंकज गुप्ता द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को ई.सी. सी.ई.सामग्री और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।
साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ, कीर्ति, डॉ वीनिता उपस्थित रहे जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम साहू, मुख्यसेविका  गीता गुप्ता, लक्ष्मी राणा, नयनप्रभा सोनकर, और शिक्षा विभाग के प्रशिक्षक  गणेश प्रसाद, अंकिता त्रिपाठी ने भी प्रतिभाग किया। उपस्थित  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का उन्मुखिकरण किया गया।

Share this story