एम.एल.के. कॉलेज की छात्राओं का जलवा , अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी में दर्ज की शानदार जीत

MLK College girls shine: register impressive victory in inter-college Kabaddi competition
 
fghjty
आज, 11 अक्टूबर 2025 को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। फाइनल मुकाबले में एम.एल.के. कॉलेज की टीम ने एच.आर. पी.जी. कॉलेज, खलीलाबाद की टीम को 27 के मुकाबले 17 अंकों से करारी शिकस्त दी।

पूनम पांडे बनीं 'सर्वश्रेष्ठ रेडर'

टीम की इस यादगार जीत में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट समन्वय, सटीक रणनीति और उच्च खेल भावना का परिचय दिया। बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम पांडे को उनके शानदार और आक्रामक प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ रेडर महिला” (Best Raider – Women) के खिताब से नवाज़ा गया।

प्राचार्य और क्रीड़ा अध्यक्ष ने दी बधाई

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पांडेय ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई देते हुए कहा, "एम.एल.के. कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह जीत न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। खेलों में भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है।"

क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ. बी. एल. गुप्ता ने टीम की सफलता को आत्मविश्वास और अनुशासन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "हमारी टीम की एकजुटता, कड़ी मेहनत और समर्पण इस जीत की कुंजी है। हमें पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी हमारी छात्राएँ इसी उत्साह और लगन के साथ कॉलेज का नाम रोशन करेंगी।"

इस शानदार उपलब्धि में क्रीड़ा परिषद एवं चयन समिति के सदस्य श्री नारायण सिंह का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने सीमित समय में टीम को तैयार कर उन्हें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज परिवार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ इस उल्लेखनीय सफलता पर अत्यंत हर्षित हैं।

Tags