MLK पीजी कॉलेज की आराधना वर्मा को गोल्ड मेडल: वनस्पति विज्ञान विभाग ने बनाया लगातार नौवीं बार स्वर्ण पदक जीतने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Aradhana Verma of MLK PG College wins gold medal: The Department of Botany has created a historic record by winning the gold medal for the ninth consecutive time.
 
Aradhana Verma of MLK PG College wins gold medal: The Department of Botany has created a historic record by winning the gold medal for the ninth consecutive time.

बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। विभाग की मेधावी छात्रा आराधना वर्मा को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में एमएससी में टॉप करने के लिए आगामी दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित करने हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है।

यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से लगातार नौवीं बार MLK पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के किसी छात्र/छात्रा को यह सर्वोच्च सम्मान मिलने जा रहा है।

कड़ी मेहनत और विभाग का गौरव

आराधना वर्मा की यह सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह एमएलके कॉलेज के लिए भी एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि है। जब से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल देने की परंपरा शुरू हुई है, तब से हर वर्ष इस विभाग के छात्र-छात्राएं बिना किसी रुकावट के यह स्वर्ण पदक जीतते आ रहे हैं। यह सिलसिला स्पष्ट रूप से विभाग की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों को मिलने वाले निरंतर मार्गदर्शन को दर्शाता है।

इस शानदार सफलता को लेकर विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में उत्साह और गर्व का वातावरण है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन, और पूरे संकाय ने आराधना वर्मा को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

Tags