मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तत्वाधान में एम एल के पी जी कॉलेज कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

MLK PG College career counseling session organized under the aegis of Chief Minister's Abhyudaya Scheme-
MLK PG College career counseling session organized under the aegis of Chief Minister's Abhyudaya Scheme-
आज दिनांक 23 Oct.2024 को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत एम एल के पी जी कॉलेज के सभागार में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. श्याम सुंदर पाठक ( असि.कमिश्नर स्टेट जीएसटी ) व विशिष्ट वक्ता के तौर पर डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान ( प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र और एएनओ-एनसीसी ) और जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.जनार्दन प्रसाद पाण्डेय (प्राचार्य एम एल के पी जी कॉलेज) द्वारा की गई। श्याम सुंदर पाठक जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य निर्धारण और उसके प्राप्ति को लेकर प्रेरित किया तथा एकदिवसीय व सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे वहाँ उपस्थित अभ्यर्थियों की शंकाओ का निराकरण करते हुए तैयारी की रणनीति पर चर्चा की।

साथ ही सचिन कुमार सिंह ( कोर्स को-ऑर्डिनेटर,अभ्युदय योजना बलरामपुर ) ने मंच संचालन के साथ बच्चों को तैयारी के साथ अभ्युदय योजना के महत्व को भी बताया।
 तत्पश्चात श्याम सुंदर पाठक ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के केंद्र ( जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ) का निरीक्षण करने के साथ संस्थान में पढ़ रहे बच्चों से उनकी तैयारी की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान डॉ.राहुल गुप्ता ( जिला समाज कल्याण अधिकारी ) ने आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विगत प्रश्नों को हल करने और मुख्य परीक्षा में उत्तर लेखन के अभ्यास के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान मनोज कुमार,अनुज कुमार,इन्द्रदेव मिश्र,रमेश यादव,नागेन्द्र विकल व अभ्युदय योजना के अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this story