क्रिसमस डे के अवसर पर 12000 से अधिक दर्शकों ने प्राणि उद्यान में भ्रमण किया
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।क्रिसमस डे के अवसर पर कुल 12000 से अधिक दर्शकों ने प्राणि उद्यान में भ्रमण किया। प्राणि उद्यान में दर्शकों द्वारा क्रिसमस डे भव्य रूप से मनाया गया।
प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा क्रिसमस डे के लिए विशेष इन्तजाम किये गये थे, जिसमें प्राणि उद्यान के दोनो प्रवेश द्वारों पर पुरूष एवं महिला पुलिस तैनात थी एवं प्राणि उद्यान के प्रत्येक वन्य जीव के बाड़ों पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। पीने के पानी एवं शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष व्यवस्था की गयी। प्राणि उद्यान की निदेशक श्रीमती अदिति शर्मा, उप निदेशक, डा० उत्कर्ष शुक्ला एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी, श्री दिनेश बड़ोला द्वारा प्राणि उद्यान में घूम-घूम कर सभी तरह की व्यवस्थाएँ चुस्त-दुरुस्त रहें, इस हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिए ताकि दर्शकों किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
दर्शकों/बच्चों ने प्राणि उद्यान की बाल रेल पर सैर की। अभी हाल ही में दर्शकों हेतु तैयार किया गया एन्ट्री प्लाजा को देख दर्शक आकर्षित एवं उत्सुक दिखे। दर्शक, एन्ट्री प्लाजा में बने झरने एवं सेल्फी प्वाइंट पर फोटो / सेल्फी लेते नज़र आये। दर्शकों ने कहा एन्ट्री प्लाजा में दर्शकों के बैठने हेतु बहुत अच्छी व्यवस्था है एवं यह अत्यन्त सुन्दर व आकर्षक है। प्राणि उद्यान में बच्चे विभिन्न वन्य जीवों को देख काफी उत्साहित थे। बच्चों द्वारा बताया गया कि प्राणि उद्यान में आकर उन्होंने खूब मनोरंजन किया, खासतौर पर बाल रेल पर। बच्चों ने झूलों पर झूला झूलने का आनन्द लिया। दर्शकों द्वारा गुलदाउदी, डहेलिया एवं विभिन्न फूलों-फुलवारियों के साथ फोटो भी खूब खीची गयी। दर्शकों द्वारा बोटिंग पॉण्ड में पैडल बोटिंग का भी आनन्द लिया गया।
मुख्य प्रवेश द्वार एवं डालीबाग प्रवेश द्वार के समीप स्थित प्राणि उद्यान की पार्किंग पूरी तरह से भरी हुई थी। दर्शकों द्वारा बताया गया कि प्राणि उद्यान के दोनों गेटों पर पार्किंग होने से उन्हें काफी राहत मिली है। दर्शकों ने फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनन्द लिया। दर्शकों द्वारा शेर, जेब्रा, जिराफ, हिरन के मॉडल के साथ भी खूब फोटों खीचें गये। प्राणि उद्यान द्वारा बुजुर्गों एवं विकलांगों हेतु व्हील चेयर निःशुल्क उपलब्ध करवायी गयी
जिससे उन्हें प्राणि उद्यान का भ्रमण करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। प्राणि उद्यान में भ्रमण करने आये कुछ बच्चे अपनी माता-पिता से बिछड़ गये जिन्हें प्राणि उद्यान के सुरक्षा कर्मियों चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते उन बच्चों को कुछ ही समय में उनके माता-पिता को सौंप दिया गया, जिसके लिए उन्होंने प्राणि उद्यान प्रशासन को धन्यवाद दिया।