ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के अन्तर्गत 50 हजार से अधिक अभियुक्तों को करायी गयी सजा
 

More than 50 thousand accused were punished under Operation Conviction
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति तथा अपराध होने पर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर कठोर सजा सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा इस पर और अधिक बल देते हुए मिशन मोड में कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध मा० न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 01.07.2023 से प्रदेश में "आपरेशन कनविक्शन" अभियान संचालित कराया जा रहा है। इस अभियान को प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित किये जाने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त अभियान के अन्तर्गत माफिया, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराध, सनसनीखेज अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, अवैध धर्म परिवर्तन एवं अन्य अपराधों के 20-20 अभियोगों को प्रतिमाह चिन्हित कर सजा दिलाने को प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है। अभियान के प्रभावी संचालन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, उ०प्र० के पर्यवेक्षण में एक पोर्टल "इन्वेस्टीगेशन, प्रासिक्यूशन एवं कनविक्शन" प्रयोग में लाया जा रहा है, जिसमें समस्त सजाओं व चिन्हित प्रकरणों की विगत 01 वर्ष की प्रतिदिन की प्रगति को जनपदों / कमिश्नरेटों द्वारा फीड किया जाता है।

श्री प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा उक्त अभियान की सफलता के सम्बन्ध में कहा गया किः-

 माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत माफिया, महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराध, और अन्य गंभीर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्यवाही

कर कठोर सजा सुनिश्चित करने के प्रयास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। 'Justice delayed is justice denied' की प्रथा को इतिहास बनाकर हम 'Swift justice is

true justice' की व्यवस्था उत्तर प्रदेश मे स्थापित कर चुके हैं। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर, वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन और अभियोजन विभाग के समन्वय से न्यायालय मे प्रबल पैरवी कर हम उनको न्यूनतम समय मे दण्डित करा रहे हैं ताकि जनता के मन में आपराधिक न्याय प्रणाली और पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे। 13 महीने 10 दिनों में 50,010 अपराधियों को सजा दिलाना हमारे संकल्प और कार्यकुशलता का स्पष्ट प्रमाण है।"

Share this story