बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया 

Motivated children to pursue higher education
Motivated children to pursue higher education

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण पर मुख्य अतिथि श्रद्धेय के के भट्ट जी (कार्यवाहक महाप्रबंधक) के संरक्षण में आदरांजलि समारोह का आयोजन एच ए एल मुख्य प्रवेश द्वार के निकट किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बाबा साहब के बायोग्राफी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उच्च से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किए और एच ए एल के तरक्की के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने हैं इस पर जोर दिए।

साथ में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रद्धेय शरदकाशि नाथ बर्वे महाप्रबन्धक, डिजाइन,  श्रद्धेय ए एम तुमने हेड ऑफ एस पी ओ सी (ग्रेड - IX), श्रद्धेय एस. एस. चन्देल महाप्रबंन्धक एच आर, श्रद्धेय विनोद प्रसाद (उप महाप्रबंधक, एच आर) बच्चों के उच्च से उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए, महिलाओं को जागरूक होने के लिए जागरूकता संदेश दिए साथ में भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।vमुख्य वक्ता श्रद्धेय ई. देव प्रताप सिंह डायरेक्टर आई ए एस कोचिंग लखनऊ, "संविधान, आर्थिक और लोकतांत्रिक की स्थापना में सामाजिक लोकतंत्र की भूमिका" पर विस्तृत जानकारीयों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार दिए।
वक्ता श्रद्धेय एस पी बौद्ध ने "युवाओं के लिए बाबा साहब के निर्देश क्या हैं?" विषय पर अपने विचारों से अवगत किए।समस्त वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विचार दिए। अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी/अधिकारी वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री श्रद्धेय आदित्य कुमार जी ने बखूबी संचालन का कार्य निभाए।vअन्त में एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा समस्त अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष लोगों के सहयोग के लिए साधुवाद प्रेषित किए और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किए।

Share this story