Mumbai Suburban trains 10 महीनों के बाद चल पड़ी पैसेंजर्स के लिए ट्रेन

Mumbai Suburban trains 10 महीनों के बाद चल पड़ी पैसेंजर्स के लिए ट्रेन

Mumbai railways -10 महीनों के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है क्योंकि जनरल पब्लिक के लिए खोल दिया गया है कोविड के दौरान लगभग 10 महीनों तक ट्रेनों का संचालन रुका हुआ था जिससे आम जनता को आने-जाने की काफी दिक्कतें हो गई थी को मीट के दौरान पूरी तरीके से संचालित आता और लोगों के काम धाम मिटाते हैं लेकिन अगर अब माना जाए तो मुंबई ट्रेन चलने से लोगों को समझ लेते हो जाएंगे धीरे-धीरे कारोबार भी पटरी पर आने लगे हैं मुंबई सबअर्बन ट्रेंस के संचालन के लिए जिस तरीके से उम्मीद है कि काफी सारी भीड़ बढ़ेगी तो उसको देखते हुए अधिकारियों द्वारा कोबिड के निर्देशों का पालन कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है और जो भीड़ होगी उसको किस तरीके से संचालित किया जाए उसको भी देखते हुए अधिकारियों के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है कोबिड के दौरान लोगों के काम धाम भी बंद हो गए थे रोजगार व्यापार सुस्त पड़ गया था ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था।

जिससे राजस्व की भी काफी नुकसान हो रही थी सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया गया कि कहीं भी भूखा ना रहे थे दी जा सकती थी सरकार के द्वारा दी गई और ट्रेनों का संचालन माना जा रहा है बहुत ही जल्द गाड़ी पटरी पर आ जाएगी और आपने जिंदगी को आसान तरीके से जी पाएंगे और जो के दौरान हुई है उसकी भरपाई भी जल्दी हो सके





Share this story