22 सितम्बर को मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा सामूहिक विवाह का होगा आयोजन 

On September 22, a mass marriage will be organized by the Muslim Welfare Society
On September 22, a mass marriage will be organized by the Muslim Welfare Society
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। मुस्लिम वेल्फ़ेयर सोसायटी की जानिब से मस्जिद में निकाह कराने के उद्देश्य को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत  रविवार 22 सितम्बर को  जामा मस्जिद मुन्शी पुलिया इंदिरा नगर लखनऊ में 9 जोड़ो का निकाह कराया जा रहा है ।

सोशल वेल्फ़ेयर एवं कल्चरल एक्टीवीज़ कमेटी लखनऊ के सेक्रेट्री जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि इन शादियों के बाद आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की लड़कियों को गृहस्थी का सारा सामान देकर सम्मान पूर्वक विदा कराने का आकड़ा अर्धशतक पार कर जायेगा ।जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया

कि इस निकाह आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए इमाम व ख़तीब एवं  उस्ताद तफ़सीर हज़रत मौलाना मुहम्मद फ़रमान नदवी को ख़ासतौर से आमंत्रित किया गया है ।इसके अतिरिक्त शहर के संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ धर्म गुरुओं को भी आमंत्रित किया गया है ।

जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि महिलाओं एवं पुरुषों के लिये अलग - अलग विशेष इंतेज़ाम किया गया है । इंशा अल्लाह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर बाद नमाज़ ज़ोहर निकाह के बाद समाप्त हो जायेगा ।साथ ही विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा ।

Share this story