एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ में राष्ट्रीय युवा रोबोटिक्स चैलेंज का आयोजन

National Youth Robotics Challenge organised at Amity International School, Gomti Nagar, Lucknow
National Youth Robotics Challenge organised at Amity International School, Gomti Nagar, Lucknow
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, विराज खंड, गोमती नगर ने 12 नवंबर को राष्ट्रीय युवा रोबोटिक्स चैलेंज के क्षेत्रीय चरण का आयोजन किया। इस आयोजन में 100 से अधिक टीमों और करीब 300 छात्रों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। चेयरपर्सन डॉ. (श्रीमती) अमिता चौहान जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित (एसटीईएम) के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करना था। 

विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मिश्रा जी ने इस अवसर पर कहा, “यह प्रतियोगिता सिर्फ रोबोटिक्स तक सीमित नहीं है; बल्कि यह वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए युवाओं में कौशल और आत्मविश्वास का संचार करने का एक मंच है।” अमिटी समूह के चिल्ड्रेन साइंस फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. ललित मित्तल ने भी इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को 21वीं सदी के कौशल से लैस करने और उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने के दृष्टिकोण को साझा किया।

पूरे आयोजन में अद्भुत ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला, जब विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और नवीनता का प्रदर्शन किया। इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता में टीमों ने रोबो वॉर, रोबो सॉकर, रूट रेंजर्स, और इनोवेशन शोडाउन जैसी विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया, जिनमें से हर श्रेणी में रोबोटिक्स डिजाइन, प्रोग्रामिंग और समस्या समाधान के प्रति एक अलग दृष्टिकोण की जरूरत थी। 

प्रतिभागियों ने स्वायत्त नेविगेशन, कार्य निष्पादन की सटीकता और रोबोट डिजाइन में नवाचार जैसे कई जटिल मुद्दों का सफलतापूर्वक सामना किया। इन टीमों का मूल्यांकन तकनीकी दक्षता, टीमवर्क, रचनात्मकता, और दबाव में समस्या समाधान की क्षमता जैसे मानकों पर किया गया। 
सीएसआईआर के प्रमुख वैज्ञानिकों, नीति आयोग के विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी निर्णायकों के न्यायाधीश मण्डल ने टीमों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। न्यायाधीश मण्डल में शामिल प्रतिष्ठित सदस्यों के नाम निम्नलिखित हैं:

डॉ. मनोज सेमवाल, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख (आईसीटी), कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी विभाग, सीएसआईआर सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स, लखनऊ
डॉ. निमिष कपूर, वैज्ञानिक, बीएसआईपी, डीएसटी, भारत सरकार, 53 यूनिवर्सिटी रोड, लखनऊ
डॉ. महेन्द्र अग्निहोत्री, प्रोफेसर, भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित न्यायधीश रहे तथा अन्य अतिथियों रूप में उपस्थित 
डॉ. जावेद आलम खान, सी. बी. एस.सी. सिटी कोऑर्डिनेटर, लखनऊ 
विंग कमांडर डॉ. अनिल कुमार तिवारी, डिप्टी प्रो वाइस चांसलर एवं डायरेक्ट, एसिट, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ 
श्री रोहित मिश्रा, डायरेक्ट -प्रोजेक्ट, एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
श्री अवनी कमल,प्रधानाचार्य सी. डी. एस. एन. 
डॉ. प्रेरणा मित्रा, प्रधानाचार्या गोयनका लखनऊ एवं डी. टी. सी.
श्रीमती रोली त्रिपाठी, प्रधानाचार्या, एमिटी स्कूल, वृन्दावन योजना, लखनऊ 
 के ज्ञान के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन और भी सफल बना।

इस अवसर पर माता-पिता, शिक्षकों और अन्य समर्थकों ने छात्रों की सराहना की और आयोजन दल – श्री रत्नेश प्रताप सिंह, श्री सूरज तिवारी, सुश्री कीर्ति पाठक, श्री शिवेंदु मिश्रा, श्री सत्यप्रकाश मिश्रा और श्री मंजीत सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजन समिति, सहायता टीमों, भाग लेने वाले विद्यालयों, छात्रों और शिक्षकों का उनके उत्कृष्ट टीमवर्क और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया गया। 

राष्ट्रीय युवा रोबोटिक्स चैलेंज ने इस क्षेत्र में एसटीईएम शिक्षा के प्रति जागरूकता और छात्रों में नवाचार के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया है। यह आयोजन युवा प्रतिभाओं के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Share this story