बाराबंकी में “दंड से न्याय की ओर” विषय पर N.C.L. जागरूकता अभियान 2.0 आयोजित

N.C.L in Barabanki on the topic “From punishment to justice”. Awareness campaign 2.0 organized
 
N.C.L in Barabanki on the topic “From punishment to justice”. Awareness campaign 2.0 organized
बाराबंकी,  अक्टूबर 2025।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संचालित N.C.L. जागरूकता अभियान 2.0 के अंतर्गत श्री सुंदरलाल इंटर कॉलेज, ग्राम सैदापुर, थाना सफदरगंज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को “नए कानून – दंड से न्याय की ओर” विषय पर जानकारी देना और कानून के प्रति जागरूक बनाना रहा।

इस अवसर पर सहायक अभियोजन अधिकारी सुश्री सोलंकी यादव, थानाध्यक्ष श्री अमर कुमार चौरसिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक यमुना प्रसाद पांडेय, चौकी प्रभारी विभूति द्विवेदी तथा महिला आरक्षी प्रीति तिवारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने “नए कानून” विषय पर निबंध लेखन और कला प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई महत्वपूर्ण अभियानों की जानकारी दी, जिनमें प्रमुख रूप से —

  1. जीरो एफआईआर

  2. ई-एफआईआर प्रणाली

  3. समयबद्ध न्याय व्यवस्था

  4. प्रौद्योगिकी एवं फॉरेंसिक साक्ष्य का उपयोग

  5. महिला एवं बाल सुरक्षा प्रावधान

  6. नए अपराध एवं धाराओं की जानकारी

  7. पीड़ित केंद्रित न्याय प्रणाली

p[]

साथ ही साइबर अपराध, यातायात नियमों, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और पॉक्सो एक्ट से संबंधित विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को महिला थाना बाराबंकी के सीयूजी नंबर 9454403074 की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।इस जनजागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में कानूनी समझ, आत्म-सुरक्षा की भावना और विधिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।

Tags