बच्चों के पोषण संबंधी कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी:-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने आंगनबाड़ी केद्रांे का निरीक्षण करे साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें फील्ड पर निकलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दें। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने सुपोषित व स्वस्थ समाज बनाने एवं शिक्षा की अलख जगाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की वह जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक सीडीपीओ बार किए गए कार्यों का विवरण उपलब्ध कराए। समीक्षा बैठक करते हुए जिलाअधिकारी ने आंगनबाड़ी केदो की आवश्यकता और संसाधनों की भी जानकारी ली उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केदो के लिए बर्तन और ज़रूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की ब्लॉकवार्ड सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दे।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका का आधार व मोबाइल सत्यापन का कार्य की भी गहन समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि इन कार्यों में तेजी लाए। बच्चों के पोषण संबंधी कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी टीम भावना के साथ सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम ,सभी सीडीपीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।