Tandav Web Series पर मचा तांडव UP में मुकदमा दर्ज,MIB ने जारी की नोटिस

Tandav Web Series पर मचा तांडव UP में मुकदमा दर्ज,MIB ने जारी की नोटिस

New Web Series Tandav पर बवाल मचा हुआ है वेब सीरीज पर देश भर में हिंदुओं द्वारा अपना विरोध दर्शाया जा रहा है ।इसी बीच इसके content पर आपत्ति को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Information and broadcasting) ने भी नोटिस जारी कर के (Amazon Prime Video) amazon के अधिकारियों से सफाई मांगी है ।



Trending tweet of india में इस समय तांडव फ़िल्म चल रही है इस वेब सीरीज पर अपना ते हुए लोगों ने कहा है कि हिंदू भाईचारा और शांति में विश्वास रखते हैं लेकिन कुछ सो कॉल्ड सेकुलर बॉलीवुड से अपने को हिंदू की भावनाओं को आहत करने में लगे रहते हैं और ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते हैं कि जिससे हिंदू भावनाएं आहत ना हो तांडव वेब सीरीज को बैन किए जाने की मांग की गई है और साथ में लोगों से अपील की गई है कि बॉलीवुड से निकले हुए तथाकथित सेकुलर द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई गई तांडव वेब सीरीज को बायकाट किया जाए




ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कोई गाइडलाइन ना जारी होने के कारण इस प्रकार की समस्या है आ रही है और वेब सीरीज में कई बार ऐसे कंटेंट दिखाए जाते हैं जिसको लेकर आपत्ति रहती है उसने सरकार का अंकुश उसके ऊपर नहीं रहता यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा चुका है और मांग की जा रही है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए कुछ लोगों के द्वारा मांग की गई कि वेब सीरीज के संचालकों द्वारा तांडव जिन लोगों ने बनाया है उनके द्वारा माफी मांगी जानी चाहिए इस पर ट्विटर पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा है कि इस पर आप ही नहीं चाहते माफी चाहते हैं और स्ट्रिक्ट एक्शन जो इसमें एक्टर है और प्रोड्यूसर उनके खिलाफ लिया जाना चाहिए



Twitter comments tweets मैं यह भी कहा गया है कि ऐसा वेब सीरीज हिंदुओं को टारगेट करने के लिए बनाया गया है तांडव वेब सीरीज को बैन किए जाने की मांग की गई है इसमें काश बेस्ट टेंशन को बढ़ाया गया है और लव जिहाद को आगे बढ़ाने के लिए यह मुहिम चलाई गई है इसलिए तांडव को बैन किया जाना चाहिए।




हिन्दू लखनऊ में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएगी गए f.i.r. में हमें जट्ट की कंटेंटेड अपर्णा पुरोहित तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर निर्माता हिमांशु मेरा और लेखक गौरव सोलंकी को आरोपी बनाया गया है इसमें आरोप लगाया गया है कि तांडव वेब सीरीज के द्वारा हिंदू देवी देवताओं और जातिगत भावनाओं को भड़काया गया है








Share this story