नवनियुक्त निदेशक प्रो० (डॉ०) सी० एम० सिंह ने किया उद्घाटन

Newly appointed Director Prof. (Dr.) C.M. Singh inaugurated
ff
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। माइक्रोस्कोप पैथोलॉजिस्ट का आला यानी की स्टेथोस्कोप होता है।......._ यह कथन तब चरितार्थ हुआ जब गौरव के अभूतपूर्व क्षणों में आज दिनांकः 29 अप्रैल 2024 को संस्थान केंद्र निदेशक प्रो0 (डा0) सी0एम0सिंह के कर कमलों द्वारा पैथोलाजी विभाग में 22-हेडर माइक्रोस्कोप का उद्घाटन कर  नवीन एवं ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की।

 इस  अवसर पर संस्थान के डीन प्रो0 प्रद्यूमन सिंह, एक्ज़ीक्यूटिव रजिस्ट्रार, प्रो0 ज्योत्सना अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो0 अजय कुमार सिंह, संस्थान की वित्त नियत्रक श्रीमती रागिनी सिंह एंव प्रो0 नुज़हत हुसैन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्र एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। प्रो0 (डा0) सी0एम0सिंह,निदेशक ने विभाग को इस उपलब्धी हेतु बधाई दी।

22-हेडर माइक्रोस्कोप की सुविधा उत्तर प्रदेश में ही नहीं वरन पूरे भारत में पहली बार स्थापित की गई है। इसकी लागत लगभग रु 50 लाख है। 22-हेडर माइक्रोस्कोप की क्रय प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2023 में हुई थी, जिसका स्थापन हाल ही मेे हुई। 22-हेडर माइक्रोस्कोप में एक बार में 22 व्यक्ति एक साथ माइक्रोस्कोपी मूल्याकंन कर सकते है। साथ ही इसे कई स्क्रीनो से भी जुड़ा है एंव इसमें आनलाइन टेली कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा शिक्षण रिकॉर्डिग की भी सुविधा उपलब्ध है।

इस 22-हेडर माइक्रोस्कोप में एचडीएमआई मल्टी आउटपुट फोटोग्राफिक कैमरा ;झ (>5MP) के साथ-साथ हाई एंड ऑप्टिक्स है। पैथोलॉजी विभाग में इस सुविधा का उपयोग फैकल्टी सदस्यों के द्वारा स्नातकोत्तर छात्रों के शिक्षण हेतु नियमित कार्यशालाए एंव लाइव माइक्रोस्कोपी सेशन आयोजित करने में किया जायेगा ।  डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का पैथालॉजी विभाग राज्य ही नही वरन देश के सबसे उच्च स्तरीय पैथोलॉजी विभागो में से एक है जिसमें विश्व स्तरीय जाँचें की जा रही है। यह विभाग पूरे प्रदेश का एक मात्र स्टेट रेफरल सेन्टर है जिसमें पूरे प्रदेश के दूर दराज़ क्षेत्रों के मरीज अपनी जाँच के लिए सेम्पल जमा करा सकते है इस विभाग में सभी प्रकार के कैंसर तथा ब्लड कैसर कि समस्त जाँचे उपलब्ध है, जिनमें - आई0एच0सी0, पी0सी0आर0, सीक्वैंसिंग एंव फ्लोसाइटोमेट्री प्रमुख हैं। यह पैथोलॉजी विभाग राज्य के सरकारी क्षेत्र के अस्पतालों का एक मात्र केन्द्र है जिससे उच्च गुणवत्ता और कम लागत पर रोगियो को सभी प्रकार की जाँच की सुविधा प्रदान करायी जा रही है।

Share this story