Fake News -Covid19 Vaccine के लिए नही हो रहा कोई Online Registration

Fake News -Covid19 Vaccine के लिए नही हो रहा कोई Online Registration

National News Desk -Covid19 को लेकर प्रकार की फेक न्यूज़ (Fake News ) फैलाई जा रही है उसमें कहा जा रहा है कि इंडिया में कोविड वैक्सीन (Civid19 vaccines) लॉन्च हो चुकी है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है PIB Fact Check द्वारा जब इसको चेक कराया गया तो पाया गया कि यह पूरी तरीके से फेक न्यूज़ है और ऐसी कोई भी वैक्सीन अभी कोरोनावायरस(Online Corona Virus Vaccine Registration) ) की नहीं बनी है जिसके लिए भारत में कोई रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है .Covid19 के वैक्सीन के लिए कई सारी कंपनी भारत में भी और बाहर भी इसके टेस्टिंग चल रही है और जिसके बारे में बताया जा रहा है कि जल्द ही इस पर कोई सफलता मिलेगी कई सारी ऐसी कंपनी जिसमें 90% और कई में 94% तक सफलता मिल चुकी है ट्रायल(Clinical And Human Trial Trial Of Covid19 Corona Virus Vaccine) भी इस पर काफी सफल हो रहा है लेकिन अभी ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ऐसी कोई व्यक्ति बनी है जिसके लिए कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है ऐसी कोई फेसबुक पर व्हाट्सएप पर ऐसी कोई भी सूचना कर दी जाती है तो वह पूरी तरीके से एक है और ऐसे किसी भी फर्जी न्यूज़ को फेक न्यूज़ को ना ही प्रमोट करें और ना ही उसको सही माने और अगर ऐसी कोई भी इंफॉर्मेशन आपको कोरोना वायरस (Covid19) Coronavirus से संबंधित मिलती है तो उसको चेक करें और अथॉरिटी से चेक करने के बाद ही उसको सही माने.

जबकि अभी यह बताया गया है कि कोई भी रजिस्ट्रेशन ऐसा नहीं कराया जा रहा है हालांकि भारत में अभी तक कोरोनावायरस की कोई भी व्यक्ति नहीं बन पाई है यही नहीं ग्लोबल लेवल पर भी केवल अभी ट्रायल किया जा रहा है और ऐसा नहीं कहा जा सकता कि बन चुकी है।




Share this story