लोनिवि जेई के रंगेहाथ पकड़े जाने पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Officials maintain silence when Lonivi JE was caught red handed
 
Officials maintain silence when Lonivi JE was caught red handed
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अभियंता (जेई) सत्येन्द्र यादव को हरदोई में कार्य भुगतान करने के नाम पर एक लाख रूपये घूसे लेते रंगेहाथ पकड़े जाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
सोमवार को हरदोई में विजलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के पास डेरा डाला। वहीं पहले से तय योजना में जेई सत्येन्द्र यादव को ठेकेदार की ओर से एक लाख रूपये दिलाये गये। जैसे ही जेई ने रूपयों को अपने हाथ में लिया। उसी वक्त विजलेंस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। 
विजलेंस टीम ने हिरासत में लेने के बाद सत्येन्द्र यादव से पूछताछ की तो मालूम हुआ, उसने ठेकेदार से दस लाख रूपये तक की मांग की थी। जिसमें एक लाख रूपये वह आज देने वाला था। इस दौरान उसे विजलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही कर रही है। टीम के सदस्यों ने जेई के विरूद्ध मिली शिकायतों के बारे में मीडिया को जानकारी दी है।

Tags