लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 एवं जोन-6 की टीम ने की कार्यवाही
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि सुधा द्विवेदी व अन्य द्वारा जानकीपुरम में 60 फिटा रोड पर गीता वस्त्रालय के बगल में लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, अंकित कुमार द्वारा खुर्रमनगर में रिंग रोड पर लगभग 800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट समेत तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह मो0 असहद उल्ला द्वारा गुड़म्बा के कल्याणपुर पश्चिम में राष्ट्र भारती स्कूल वाली गली में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था।
इसके अलावा शिवमंगल सिंह द्वारा जानकीपुरम विस्तार में भूखण्ड संख्या-3/1249 पर लगभग 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत दो मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। अवैध रूप से कराये जा रहे इन चारों निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
अमीनाबाद में व्यावसायिक बिल्डिंग सील
प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि पवन कुमार गुप्ता व अन्य द्वारा अमीनाबाद में बताशे वाली गली के पास अनूप ज्वैलर्स के सामने लगभग 45 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दो मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे उक्त व्यावसायिक निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश परित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश कुमार यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता राकेश कुमार व एस0के0 दीक्षित द्वारा परिसर को सील कर दिया गया।