जनपद बुलन्दशहर के थाना अगौता की पुलिस कार्यवाही में एक अभियुक्त गिरफ्तार

One accused arrested in police action of Agouta police station of Bulandshahr district
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। जनपद बुलन्दशहर की अगौता पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर किसोली मोड़ के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।

पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त नन्हे उर्फ नियाज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस, 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर) बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद मेरठ, बुलन्दशहर के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत है।

इस सम्बन्ध में थाना अगौता पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा

रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-नन्हे उर्फ नियाज निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।

बरामदगी

1-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित/खोखा कारतूस ।

2-01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर)

Tags