एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया
A wanted accused was arrested and the victim/kidnapper was recovered safely.
Fri, 10 May 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 60/24 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए थाना पुलिस ने कहा कि दिनांक 06.05.2024 को वादी द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को विपक्षी द्वारा झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 60/24 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं सार्थक प्रयास के उपरांत मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता की सकुशल बरामदगी करते हुये 01 नफर अभियुक्त 1. नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर उम्र करीब 20 वर्ष को इटौंजा पुल के पास माल रोड से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है