हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बी ई ओ टड़ियावां अनुज कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न

Our Aangan Our Children program was completed under the chairmanship of BEO Tadiawan Anuj Kumar Saxena.
हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बी ई ओ टड़ियावां अनुज कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) ब्लाक संसाधन केंद्र टड़ियावां पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां अनुज कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसकी औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महोदय सुशील कुमार मिश्र के द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके साथ ही आए अन्य अतिथिगण  तहसीलदार सदर श्री विनीत कुमार सिंह, नायाब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी टड़ियावां श्री नरोत्तम कुमार, सीडीपीओ श्रीमती कुमुद मिश्रा ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी अनुज गुप्ता, ग्राम प्रधान टड़ियावां अमित गुप्ता ,एआरपी विवेक गुप्ता,बीना वर्मा,रूचि शुक्ला ने भी सरस्वती पूजन किया।

Our Aangan Our Children program was completed under the chairmanship of BEO Tadiawan Anuj Kumar Saxena.

इसके बाद बीईओ टड़ियावां द्वारा आए सभी अतिथियों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया।उपजिलाधिकारी सदर,तहसीलदार सदर,नायाब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी टड़ियावां,ग्राम प्रधान परसनी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय टड़ियावां के बच्चों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत से स्वागत किया गया।10 न्याय पंचायत के स्कूल रेडीनेस के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 शिक्षक संकुल को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया,इसके साथ ही 50 निपुण बच्चों को स्कूल बैग व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निपुण विद्यालय पर एआरपी विवेक गुप्ता,कायाकल्प, स्कूल रेडीनेस/वालवाटिका पर एआरपी बीना वर्मा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एआरपी रूचि शुक्ला द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी।राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज में टाप 10 बच्चों को उपजिलाधिकारी हरदोई द्वारा प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही टाप 5 बच्चों को कैश प्राइज भी दिया गया,जिससे टाप 5 बच्चों को जिलास्तर पर होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में अपने माडल के साथ उपस्थित होने हेतु प्रेरित किया गया।एस डी एम सदर द्वारा बच्चों व शिक्षों से गुणवत्तापूर्णशिक्षा पर जोर देते हुएसभी बच्चों को निपुणकरने हेतु प्रेरितकिया गया।खंडविकास अधिकारी नरोत्तमकुमार द्वारा कायाकल्प में पूर्ण सहयोग करते हुए विद्यालय में हुए कार्य से अवगत कराया गया।इस अवसर पर सभी नोडल शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक, कोलोकेटेड आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,नीलेश सिंह, मंजेश अवस्थी,अशोक राठौर, नितिन श्रीवास्तव, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र पांडेय उपस्थित रहे।

Share this story