प्रतिभागी जीतने के लिए खेलते हैं और जीतने के प्रयास में वे प्रतिस्पर्धी व्यवहार के नए रुपों को अपनाते हैं 

Participants play to win, and in an attempt to win they adopt new forms of competitive behaviour
Participants play to win, and in an attempt to win they adopt new forms of competitive behaviour
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।चाणक्या-2024: लखनऊ मैंनेजमेंन्ट एसोसिऐशन ने भावी प्रबंधकों के लिए दो दिवसीय मैंनेजमेंन्ट गेम चाणक्या-2024 का आयोजन लखनऊ मैंनेजमेंन्ट एसोसिऐशन के हाल मे किया गया। पिछले 23 वर्षों से AIMA-LMA इस बिजनेस सिमुलेशन चाणक्या का आयोजन करता आ रहा है।

इसमें विभिन्न संस्थानों और काॅरपोरेट टीमें भाग लेती हैं। AIMA से आये प्रशासक डा0 चन्द्रा शेखर रस्तोगी ने खेल की बारीकियों के बारे में बताया, Time Management और टीम में रहकर कंपनी को कैसे फायदा पहुचाएं।प्रबंधन खेल में प्रतिभागियों को व्यावसायिक मुद्दों का सामना करने, निर्णय लेने और निर्णयों का व्यवसाय पर प्रभाव कैसे पड़ता है,

इसकी बारीकियों को समझाया। प्रतिभागी जीतने के लिए खेलते है और जीतने के प्रयास में वे प्रतिस्पर्धी व्यवहार के नए रुपों को अपनाते है। जो आज की अत्याधिक अराजक व्यावसायिक स्थितियों के लिए आर्दश है। इस बार 11 टीमों ने भागीदारी की। इस खेल में प्रत्येक टीम में 4 सदस्य होते है और वो दूसरी टीमों से Competitionकरते है।

सभी टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। Alok Ranjan Former Chief Secretary GoUP ने Trophy और Certificate देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।LMA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए0के0 माथुर, सचिव राहुलदत्त एवं कोषाध्यक्ष राजीव प्रधान उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन LMA की महाप्रबंधक रेनू चौधरी  ने किया। Institution से टीम GCRG एवं Corporate से टीम NTPC विजेता रही। Institution से टीम SRMU उपविजेता रही।

Share this story