शांति हर एक मनुष्य की बुनियादी जरूरत है:प्रेम रावत
Peace is the basic need of every human being: Prem Rawat
Dec 26, 2024, 03:49 IST
![Peace is the basic need of every human being: Prem Rawat](https://aapkikhabar.com/static/c1e/client/86288/uploaded/d3e85273e4b353d4158273c8acb23dfb.jpg?width=730&height=480&resizemode=4)
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
मानवता और शांति संदेश वीडियो डे नाइट स्क्रीन के माध्यम से सवायजपुर में आयोजित दस दिवसीय शांति संदेश शिविर मे विश्व शांति दूत एवं विश्व शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक प्रेम रावत का एक महत्वपूर्ण संदेश है कि शांति हर एक मनुष्य की बुनियादी जरूरत है उनके जीवन का उद्देश्य विश्व के सात अरब लोगों तक अपना संदेश पहुंचाना है छोटे-छोटे अनौपचारिक कार्यक्रमों से लेकर बृहद अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों तक विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम से लेकर लाखों लोगों के बैठने की क्षमता रखने वाले स्टेडियम तक यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस सेंटर आईआईटी दिल्ली हार्वर्ड एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय यूरोपियन पार्लियामेंट ऑस्ट्रेलियन व न्यूजीलैंड पार्लियामेंट सहित विश्व के कई प्रतिष्ठित मंचों पर वह अपना संदेश सुना चुके हैं हाल ही में उन्हें दूसरी बार यूरोपियन पार्लियामेंट में अपना संदेश सुनानें के लिए आमंत्रित किया गया विश्व की कई जेलों में भी लोग उनका संदेश नियमित रूप से सुन रहे हैं
उनके संदेश से प्रभावित कैदियों एवं जेल स्टाफ के आमंत्रण पर उन्हें भारत की तिहाड़ जेल अर्जेंटीना में एक महिला जेल और अमेरिका की सेंट एंटोनियो जेल में स्वयं जाकर प्रोग्राम किए हैं वर्तमान में उनका पुरस्कृत टेलिविजन सीरीज वर्ल्ड ऑफ पीस ग्लोबल विश्व में करीब 11 करोड़ 50 लाख घरों में 20 से भी अधिक भाषाओं में अनुवादित होकर पहुंचता है यह संदेश किसी धर्म या किसी पुस्तक का संदेश नहीं है यह संदेश हर एक मनुष्य संबंधित एक ऐसी चीज से है
जो उसके हृदय में विराजमान है क्योंकि यह संदेश शांति का संदेश है उसे जरूरी चीज का जिसकी मनुष्य को जरूरत है क्योंकि मनुष्य की कुछ ऐसी ज़रूरतें हैं जो अगर पूरी नहीं की गई तो संतुष्ट होगा ही नहीं मनुष्य की सारी जरूरत के अलावा एक जरूरत ऐसी है जिसको जरूर पूरा किए बिना मनुष्य जो कुछ भी करेगा वह अधूरा ही रहेगा इस संसार के अंदर जितने भी प्राणी हैं सबके अंदर बनाने वाले ने शांति की प्यास लगाई है अपने जीवन में शांति सब चाहते हैं चाहे कोई बड़ा हो चाहे छोटा हो अमीर हो गरीब हो पढ़ा लिखा हो अनपढ़ हो शांति की प्यास किसी चीज की परवाह नहीं करती है और सबको लगती है
मैं अंदर की शांति की बात कर रहा हूं इस संसार में बाहर शांति तभी होगी जब पहले मनुष्य के अंदर शांति होगी जब पहले मनुष्य के अंदर शांति होगी।
अपने अंदर स्थित शांति का अनुभव करने के लिए कोई बटन नहीं है अगर आपने इस बात को समझा है कि आपको शांति की जरूरत है तो आप अपने जीवन के अंदर ऐसी विधि को अपनाइए जो आपको स्वयं का अनुभव कराए यह बहुत जरूरी है कि जब हृदय की प्यास बुझेगी तो उसका अनुभव आपको होगा जब आपकी जिंदगी के अंदर शांति आएगी तो उसका अनुभव आपको होगा या अंदर की बात है या अंदर की चीज है इसको समझो अपने जीवन को सफल बनाओ।
सबसे पहले शांति की शुरुआत आपसे होनी चाहिए जब आपके अंदर शांति होगी तभी आपके परिवार में शांति होगी जब परिवार में शांति होगी तब जाकर समाज में शांति होगी जब समाज में शांति होगी तभी पूरे देश में शांति होगी जब सारे देशों में शांति होगी तभी विश्व में शांति संभव है।
टाइमलेस टुडे,प्रेम रावत आफीसियल यूटयूब चैनल, प्रेम रावत डाट काम, पर अपने घर पर मोबाइल में शांति का संदेश देख व सुन सकते हैं।
इस अवसर पर आर्येन्द्र कुशवाहा, स्वामी दयाल कुशवाहा, मोहनलाल कश्यप, राजेन्द्र यादव, रामदेव, संतोष, नागेश्वर शर्मा, सचिन स्वर्णकार, जगपाल कुशवाहा, अवधेश कुमार राजपूत, रामनरेश,राममुरारी, पूजा शर्मा, पूनम यादव आदि मौजूद रहे।