लोगो को पोषण के लिए जागरूक किया गया 

People were made aware about nutrition
People were made aware about nutrition
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अतर्गत बालविकास परियोजना कार्यालय सिकंदरपुर सिरोसी मे बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम साहू द्वारा  पोषण रैली  का आयोजन जिसमे लोगो को पोषण के लिए जागरूक किया गया
 जिसकी मुख्य थीम 1- एनीमिया थ्री टी 
2- वृद्धि निगरानी 
3-ऊपरी आहार 
4-पोषण भी पढ़ाई 
5 -बेहतर प्रशासन के लिए प्रधोगिकी  
 रैली मे मुख्य सेविका श्रीमती गीता गुप्ता, लक्ष्मी राणा, नयनप्रभा सोनकर ने प्रतिभाग किया  आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा रैली निकाली गयी स्वास्थ्य और पोषण के सम्बन्ध मे जनता को जागरूक किया गया।

Share this story