स्वामित्व योजना से लोगों को मिलेगा अपना अधिकार

People will get their rights through ownership plan
 
People will get their rights through ownership plan
बलरामपुर।  स्वामित्व योजना के स्थापना के पूर्व गुरुवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं सजीव चित्रण दिखाए जाने की बात कही गई। 
सदर विधायक पल्टूराम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपरान्ह साढ़े 12 बजे पूरे देश में स्वामित्व योजना की शुरुआत करेंगे।

जिसके क्रम में जिले के सभी ब्लॉक एवं जिले पर एमएलके पीजी कॉलेज में पीएम मोदी का सजीव चित्रण दिखाया जाएगा। कहा कि स्वामित्व योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए अपने अधिकार पाने का माध्यम स्वामित्व योजना से देने का काम किया है।

नगर क्षेत्रों में जैसे लोगों के पास अपने स्वामित्व होने का प्रमाण होता है वैसे ही अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग स्वामित्व योजना के तहत अधिकार प्राप्त कर सकेंगे। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि भारत सरकार की यह एक प्रमुख पहल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति विवाद को समाप्त करने के लिए स्वामित्व योजना को लागू कर रही है।

जिससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। इसी के साथ ही सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग पा सकेंगे। स्वामित्व प्रमाण-पत्र मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकों से भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।

Tags