petrol price hike श्याम रंगीला को भारी पड़ा बढ़ते दाम पर कमेंट करना
श्याम रंगीला एक कॉमेडियन हैं और खास कर मोदी की मिमिक्री करते रहते हैं अभी कुछ दिन पहले ही एक कॉमेडी वीडियो डाला था
पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों पर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने एक वीडियो डाला था जिसमे उन्होंने मोदी की नक़ल करते हुए कहा था की उनका क्या है झोला उठा कर चल देंगे और सायकिल चलकर चल दिए थे |
यह विडिओ श्याम रंगीला द्वारा एक पेट्रोल पम्प पर शूट किया गया था और जैसी की श्याम रंगीला को खबर मिली है उनपर पेट्रोल पम्प द्वारा की कार्रवाई किये जाने की आशंका दिख रही है | मीडिआ से बात करते हुए श्याम रंगीला ने कहा है की देखते हैं उन्होंने कौन से जुर्म किया हुआ है उन्होंने तो लोगों को हंसाने का काम किया है देखते हैं की किस आधार पर कार्रवाई की जाती है |
पम्प संचालक द्वारा मुझ पर कार्यवाही करने की सम्भावना है , यह क्यों और किस आधार पर होगी वह समय बताएगा . देखते है हमने कौनसा जुर्म किया है.
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 19, 2021
मुझे तो बस आपके support की आवश्यकता होगी... #100petrol #PetrolPriceHike #shyamrangeela pic.twitter.com/xV8R81AsGU
श्याम रंगील के ट्वीट के बाद ही लोगों ने उनपर भी सवाल उठाये हैं की उन्होंने कहा था की औरों ने भी हंसाने का काम किया था इसलिए उनपर भी कार्रवाई हुई थी इस पर एक ट्वीट में सवाल उठाया गया है की और लोगों ने देवी देवताओं पर कॉमेडी की थी इसलिए उनपर कार्रवाई हुई थी |
ओरो ने भी जो हँसाने का काम किया है उनपे भी पड़ा है।
— परमाल सिंह (@ParmalS27767403) February 19, 2021
से क्या मतलब है आपका।
ओरो ने कॉमेडी देवी देवताओं पे की थी इसलिए उनपर कार्यवाही हुई है।
क्या नही होना चाहिए थी?
आपने ऐसा कोई काम नही किया है।
लेकिन अगर आप ओरो के पक्ष में हो जो हिन्दू धर्म का मजाक बनाते है तो निश्चित ही पड़ेगा।
मुन्नवर ने भी कमेंट किया था जिस पर उनपर कार्रवाई कीगई थी ट्वीट में कहा गया है की उसे कोर्ट ने नहीं माना था |
भाई, मुनव्वर ने देवताओं पर कॉमेडी की है ये आपको कैसे पता? कोर्ट ने तो नही माना!
— Jairaj Jadhav (@mentallyChilll) February 20, 2021
कुछ लोग श्याम रंगीला का समर्थन करते हुए नजर आ रहे है और कह रहे हैं की पेट्रोल डीजल के दामों ने आम आदमी का तेल निकाल दिया है सरकार की नीतियों का अगर विरोध किया गया है तो उसमें गलत क्या है |
में भी आपके साथ हु, पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, और रिफाइंड तेल की कीमतों ने आम आदमी का तेल निकाल दिया है, सरकार की गलत नीतियों का अगर व्यंग्यात्मक ढंग से आपने विरोध किया है तो इसमें गलत क्या है, आप जैसे कलाकार पर कार्रवाई होती है तो इसे सरकार की तानाशाही और दमनकारी नीति कहा जायेगा।
— nitin patel (yadav) (@Nitin1987Yadav) February 20, 2021
कुछ ने कहा की आपने वीडिओ बनाकर सही किया है आपने कोई गुनाह नहीं किया है |
भाई आपने बढ़ती हुई तेल कीमतों के ऊपर एक मनोरंजक वीडियो बनाया हैं, जो सराहनीय कार्य है, इसमें आपका कोई गुनाह नहीं है।
— D.P.SAINI 🇮🇳 RJ18 (@DPSINGHANIA) February 20, 2021
आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,ये दो टके के लोग हैं जो आपको परेशान करना चाहते हैं इनकी औकात इतनी ही है।
आप घबराइए मत हम आपके साथ हैं।👍👍
देखिये क्या कॉमेडी का वीडियो बनाया था श्याम रंगीला ने
मित्रों आपदा में अवसर तलाशें.
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 16, 2021
गिलास आधा भरा देखें...
पेट्रोल क़ीमतें भी अच्छी है अगर मेरी नज़र से देखें... तो देखिए और share कीजिए . #PetrolDieselPriceHike #PetrolPrice #PetrolPriceHike #shyamrangeela pic.twitter.com/R5dc1obSno
श्याम रंगीला का एक और वीडियो आया सामने अपनी सफाई पेश की
कॉमेडियन श्याम रंगीला ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा की उन्होंने गंगानगर के पेट्रोल पम्प के मालिक से बात करके ही वीडियो बनाया था और जब उनका फोन आया तब वह शुरू के उस पार्ट को हटाने को राजी थे जिसमे उनका पेट्रोल पम्प दिख रहा था लेकिन पेट्रोल पम्प के मालिक ने कहा की उन्हें उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी |
मैंने विडीओ क्यों और किस प्रकार बनाया और बाद में क्या हुआ यह मैं इस विडीओ के माध्यम से आप तक पहुँचा रहा हूँ.
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) February 20, 2021
आगे का विडीओ - https://t.co/iAMuBd0u3V #shyamrangeela #petrolprice Thanks for #WeSupportshyamrangeela pic.twitter.com/mNStK9PEOr