फार्मेसिस्ट द्वारा क्लिनिक खोलने की खबर केवल अफवाह ,पूरी तरह fake news

फार्मेसिस्ट द्वारा क्लिनिक खोलने की खबर केवल अफवाह ,पूरी तरह fake news

National News Desk - फार्मेसिस्ट क्लीनिक खोलने के लिए कोई भी अथॉरिटी सरकार के द्वारा देने का कोई भी प्रावधान नहीं है इस तरीके की फेक न्यूज़ मैं दावा किया जा रहा है कि अब फार्मेसिस्ट भी क्लीनिक खोल सकेंगे जबकि फार्मेसी डिग्री वालों के लिए फार्मेसी प्रैक्टिस नियम और फार्मेसी अधिनियम में यह साफ व्यवस्था है कि वह क्लीनिक नहीं खोल सकते.

क्लीनिक के लिए बताते चलें कि डॉक्टर की डिग्री होनी जरूरी होती है और डॉक्टर को सहयोग करने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ होता है उसमें फार्मेसिस्ट भी होते हैं लेकिन फार्मेसिस्ट को पूरी तरीके से अधिकृत करने का जिससे वह क्लीनिक खोल सके ऐसा कोई भी प्रावधान भारत सरकार के द्वारा नहीं किया गया है इस तरीके का दावा करने वाला जो आर्टिकल पब्लिश किया गया वह पूरी तरीके से फेक न्यूज़ है



Share this story