अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट फार्मासिस्ट 9 को मनाएंगे अधिकार दिवस

Pharmacists united to protect rights, will celebrate Rights Day on 9th
Pharmacists united to protect rights, will celebrate Rights Day on 9th

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।फार्मेसिस्ट अधिकारों का सशक्तिकरण विषय के साथ फार्मासिस्ट संवर्ग के लिए रोजगार सृजन और अधिकारों की रक्षा के लिए 9 जनवरी को ' फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस ' मनाया जायेगा और अपनी मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा, कार्यक्रम सभी जनपदों और शिक्षण संस्थानों में होंगे ।  

लखनऊ के वन विभाग मुख्यालय स्थित सांख्यिकीय सेवा संघ कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसमें केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी विंग्स के पदाधिकारी, औषधि आयुक्त और औषधि निरीक्षक को भी आमंत्रित किया जा रहा है ।

उक्त की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन आदेश कृष्ण ने बताया है कि प्रदेश में लाखों बेरोजगार फार्मासिस्ट रोजगार की राह देख रहे हैं ऐसे में उनके अधिकारों का सशक्तिकरण करते हुए चिकित्सालयों में फार्माकोविजिलेंस, ड्रग इनफॉरमेशन सेंटर, इंडोर फार्मासिस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नए पदों का सृजन किया जाना चाहिए ।
महासचिव देवेंद्र कुमार ने बताया कि 9 जनवरी को पूरे प्रदेश में  फार्मेसिस्ट अधिकारों का सशक्तिकरण विषय पर चर्चा की जाएगी प्रदेश के सभी जनपदों में यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन की स्थापना दिवस के साथ साथ केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा।

Share this story