जनधन खातों को लेकर मीडिया में दी गई Fake News ,कोई चार्ज नही बढ़ाया गया

जनधन खातों को लेकर मीडिया में दी गई Fake News ,कोई चार्ज नही बढ़ाया गया

National News Desk -जनधन खातों को लेकर वीडियो में छपी खबर इसमें दावा किया गया था कि जनधन खातों से जितने भी ट्रांजैक्शन किए जाएंगे हर ट्रांजैक्शन पर ₹100 का चार्ज किया जाएगा इस बारे में प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि ऐसा कोई भी आदेश नहीं है और जनधन खातों को लेकर आरबीआई के जोगी लिस्ट भेजो उसी का पालन किया जाता है इसका मतलब की जो खबर छपी थी मीडिया में ही पूरी तरीके से बिना किसी Fact के है।


इसी बीच एक खबर आई थी कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने saving account में जमा हुए पैसे जमा करने और निकालने पर ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ा दिया है उसमें भी पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा बताया गया है कि बैंक ने सूचित किया है कि कोई भी चार्ज नहीं बनाए गए हैं इस प्रकार की कई सारी खबरें मीडिया में आती है जिससे लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जाता है.

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो PIB Face Check के द्वारा लोगों को सही सूचनाएं दी जाती है और यह कोशिश की जाती है कि लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचे और किसी भी भ्रामक सूचना से उनके ऊपर फर्क ना पड़े लेकिन इसमें ट्विटर पर लोगों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जा रहे हैं कि जो भी गलत खबरें प्रकाशित करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि यदि फैक्ट चेक के द्वारा जो भी इस ट्रक लिए जाते हैं वह बहुत कम लोगों तक पहुंचते हैं और समाचार पत्र में छपी झूठी खबरों का असर काफी बड़ा होता है ऐसे में लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि जो भी खबरें हैं उसका किस तरीके से सही है या गलत इसकी पुष्टि खुद भी कर लेंगे।





Share this story