अमर शहीद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर  श्रद्धा सुमन अर्पित किए 

Tributes were paid to the martyred brave queen Maharani Laxmibai on her martyrdom day
Tributes were paid to the martyred brave queen Maharani Laxmibai on her martyrdom day
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झांसी के तत्त्वावधान में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा   अमर शहीद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के पावन अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्थित विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और दो मिनिट का मौन रखकर वंदन किया गया ।

 

इस पावन अवसर पर संगठन के अध्यक्ष फ्लाइंग ऑफिसर एसएस प्रसाद, महासचिव देवेश खरे, कोषाध्यक्ष सूबेदार केएम पाण्डेय, उपाध्यक्ष कैप्टन एसपी त्रिपाठी, कैप्टन राजवीर, फ्लाइंग ऑफिसर एमएच निगम, सूबेदार केके मिश्रा, नायब सूबेदार पुष्पेंद्र, जूनियर वारंट ऑफिसर केएन मालवीय, जूनियर वारंट ऑफिसर अतुल त्रिपाठी,

सूबेदार मेजर जेएन शर्मा, नायब सूबेदार आरकेएस भदौरिया, हवलदार आरके विश्नोई, सार्जेंट श्याम प्रकाश, मनोज राजावत, स्वामी प्रसाद, परशुराम, अब्बास अली, ठाकुर प्रसाद, आरबीएस तोमर,मान सिंह यादव, सूबेदार राज कुमार सिंह, हरी राम, शंभू दयाल, आरके श्रीवास्तव, ओमप्रकाश लोधी, ओमप्रकाश, पीएल अहिरवार, राकेश राजपूत, हवलदार केके तिवारी, हरिकिशन सिंह, इत्यादि बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।  सभी पूर्व सैनिकों को अल्पाहार के बाद मीटिंग का समापन हुआ। महासचिव देवेश खरे ने इस मौके पर आए हुए सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story