Ambulence के लिए दौड़ने वाले HyderabadHero Cop GBabji को मिला बड़ा इनाम

Ambulence के लिए दौड़ने वाले HyderabadHero Cop GBabji को मिला बड़ा इनाम

National News Desk -मानवता की मिसाल कायम करते हुए एक पुलिस कांस्टेबल एक एंबुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर तक दौड़ लगाई जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रही है

हैदराबाद के ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police) जी बावजी (G Babaji) करीब 1 किलोमीटर तक एंबुलेंस का रास्ता साफ कराने के लिए भीड़भाड़ के रास्ते पर लगातार दौड़ते रहे जब तक कि एंबुलेंस को सही रास्ता नहीं मिल गया और वह पेशेंट को लेकर चली गई गई पुलिस कांस्टेबल के इस काम को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि इसी तरीके से लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी एंबुलेंस अगर जाती तो उसको रास्ता दिया जाए और हालांकि भारत में यह हमेशा होता रहा है कि अगर कोई एंबुलेंस सारी है तो उसको रास्ता लोग दे देते हैं लेकिन अगर भीड़ भाड़ में कहीं रास्ता ही नहीं रहता तो ऐसे में दिक्कत आ जाती है ऐसे में ट्रैफिक इंस्पेक्टर को लगातार दौड़ लगानी पड़ी।


इस उसने Cop G Bab ji को अपने हाथ से लिखा हुआ एक पत्र दिया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसमें कहा जा रहा है कि यह सबसे अमूल्य इनाम जी बापसी को मिला है जिन्होंने एंबुलेंस को रास्ता दिलाने के लिए 1 किलोमीटर से ज्यादा की दौड़ लगाई पूरे हैदराबाद से पूरे देश में जी बावजी जैसे पुलिस पर्सनल की काफी बढ़ाई की जा रही है और ऐसे लोगों को आगे आने को कहा जा रहा है जनता ने सर आंखों पर G Babaji को बैठाया है.






Share this story