सी एच सी द्वारा निकाली गयी पोलियो जागरूकता रैली रविवार से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
Polio awareness rally organized by CHC Pulse polio campaign will start from Sunday
Dec 7, 2024, 18:31 IST
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना) शासन के निर्देशानुसार नेहरू म्यु. कन्या इंटर कालेज के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , शाहाबाद से शनिवार को नगर पालिका परिषद होते हुए सरायं दरवाजे तक पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी।
इस अवसर पर डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने बताया कि पोलियो अत्यंत संक्रामक बीमारी है और इसका संक्रमण कहीं फिर से देश में न हो जाये इसलिए हर साल अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। कोई भी बच्चा छूटने न पाए।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. दीक्षित ने बताया कि बच्चों को बाइवलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) दी जाएगी जो कि पोलियो वायरस टाइप-वन औत टाइप-3 से सुरक्षा प्रदान करती है। यह अभियान आठ से 14 दिसम्बर तक चलेगा। आठ दिसंबर को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों प्राथमिक विद्यालयों,जूनियर विद्यालयों, एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बूथ लगाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। सोमवार से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलाएगी। शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी।
इसके लिए बूथ बनाये गए हैं और टीमें लगायी गयी हैं।रैली में डॉ.प्रवीण दीक्षित (अधीक्षक) , सुहेल अहमद (बी सी पी एम), अभय सिंह (बी.एम.सी.यूनिसेफ), अनिल मिश्रा (चीफ फार्मासिट),नीरज राजपूत , राहुल, नेहरू म्यु. कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या नूरुल हुमा,सरिता रानी, भैरवी अग्निहोत्री,नायाब जहाँ,शशि शुक्ला, वैशाली यादव, उषा देवी,आयशा पारवीन,जिया खान,
विषय विशेषज्ञ अम्बरीष कुमार सक्सेना,एएनएम और आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहीं।