'नेगोशिएशन प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण
Unveiling of the poster of 'Negotiation Competition'
Sep 28, 2024, 07:27 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विश्विद्यालय की ए•डी•आर• ड्राफ्टिंग एंड लिटरेरी सोसाइटी ने 27 सितम्बर 2024 को फर्स्ट इंटर कॉलेजिएट नेगोशियन प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण किया|
पोस्टर को डीन प्रोफेसर डॉ बंशीधर सिंह, टीचर कोर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ हरिश्चंद्रराम,एसिस्टेंस टीचर कोर्डिनेटर डॉ कौशलेंद्र सिंह, फैकल्टी के अन्य सदस्य एवं ए•डी•एल•एस• की प्रेसिडेंट आरज़ू नायाब और सोसाइटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में जारी किया गया। यह प्रतियोगिता 26 और 26 अक्टूबर को होगी, जिसकी पंजीकरण की आखिरी तिथि 21अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में विधि संकाय और सभी संबद्ध लॉ कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे।