प्रयोग परामर्श हेल्पलाईन- इंटरमीडिएट 2025

Prayog Counselling Helpline- Intermediate 2025
 
Prayog Counselling Helpline- Intermediate 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).वर्ष 2024 – 25  प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है और प्रत्येक परीक्षार्थी अपने तैयारी के अंतिम चरण में पूरी लगन के साथ लगा है, ऐसे वातावरण में परीक्षार्थियों को होने वाले तनाव और प्रेक्टिकल सम्बन्धी वायवा से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों हेतु एकदिवसीय हेल्पलाइन सेवा ' प्रयोग परामर्श ' का आयोजन दिनाँक 25 जनवरी 2025 को किया गया, जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रश्न फोन के माध्यम से विशेषज्ञों के समक्ष रखें और उनके उत्तर प्राप्त करके प्रफुल्लित हुए ।

हेल्पलाइन के शुभारंभ के अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार ने सभी परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी। प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन के माध्यम से यह कार्य मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित हुआ जिसमें लखनऊ मण्डल के सभी जनपदों लखीमपुर खीरी, उन्नाव हरदोई,रायबरेली, सीतापुर,लखनऊ के अतिरिक्त पूरे प्रदेश से 4 घंटे की समय अवधि में लगभग 300 फोन कॉल आए और विशेषज्ञों द्वारा लगभग 100 प्रश्नों के उत्तर दिए गए । 
रसायन विज्ञान विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल एवं डॉ श्वेता श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरा नगर लखनऊ,  भौतिक विज्ञान विशेषज्ञ  श्रीमती संध्या राजपूत प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर,  जीव विज्ञान विशेषज्ञ डॉ दीप्ति विश्वकर्मा प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा द्वारा छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निदान  किया गया।   हेल्पलाइन सेवा के अभिलेखीकरण का कार्य पवन कुमार तिवारी द्वारा किया गया l
 प्रयोगात्मक परीक्षा 2025 हेतु विभिन्न विषयों के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण सुझाव -
रसायन विज्ञान प्रैक्टिकल टिप्स
1.गुणात्मक विश्लेषण के अंतर्गत अम्लीय एवं  एवं छारकीय मूलको के परीक्षण में सैद्धांतिक पक्ष को अवश्य समझे
2.  अम्ल एवं छारकीय मुलकों के परीक्षण में वर्गीकरण  का आधार क्या है विभिन्न समूह के समूह अभिकर्मक  चयन का आधार क्या है इसे भली भांति समझे जिससे मौखिक  में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने में आसानी होगी
3. परीक्षण लिखते समय रासायनिक अभिक्रियाओं को अवश्य लिखें

4. आयतमितीय विश्लेषण में फेरस अमोनियम सल्फ़ेट का विलियन बनाकर तत्काल परीक्षण करें जिससे ऑक्सीकरण आदि के प्रभाव से सांद्रता परिवर्तित ना होने पाए l
5. मौखिक की तैयारी हेतु विशेष रूप से अपने प्रोजेक्ट गुणात्मक विश्लेषण एवं आयतनमित्तीय परीक्षण का अध्ययन  करें l
डॉ श्वेता श्रीवास्तव
प्रवक्ता , रसायन विज्ञान 
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरा नगर लखनऊ

भौतिक विज्ञान प्रैक्टिकल टिप्स
1. - अपने सत्रीय कार्य एवं प्रोजेक्ट कार्य को समय से पूरा कर अपने विषय अध्यापक से आवश्यक जांच करवा लें l
2-प्रयोग से संबंधित उपकरण, सिद्धांत व सामान्य शब्दावली से भली भांति परिचित  रहेंl 
3- किए गए  प्रयोग को लिखते समय आवश्यक चित्र बनाए एवं सिद्धांत अवश्य लिखेंl
4-प्रयोग के सिद्धांत को तर्क के आधार पर समझने का प्रयास करना चाहिए यह आपको मौखिक प्रश्नों में अत्यधिक मदद करता है l
संध्या राजपूत 
प्रवक्ता (भौतिक विज्ञान)              
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
दिबियापुर 


जीव विज्ञान प्रैक्टिकल टिप्स
1. स्पॉटिंग में सिर्फ मुख्य लक्षण ही लिखें एवं चित्र नामांकित तथा  स्पष्ट होना चाहिए
2. मौखिकी के लिए बनाए गए चार्ट एवं मॉडल को अच्छी तरीके से तैयार करें
3. चार्ट या मॉडल अपने पसंद के शीर्षक पर ही तैयार करें तो ज्यादा अच्छा होगा
4. स्लाइड बनाते समय ध्यान रखें कि उसमें बबल्स ना हो
दीप्ति विश्वकर्मा
प्रवक्ता (जीव विज्ञान)
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 
सरोसा भरोसा, लखनऊ 
प्रयोग परामर्श में कई शिक्षकों के फोन आए जो की प्रयोग से सम्बन्धित ऐप के विषय में जानकारी चाह रहे थे
 उन्हें अवगत कराया गया कि नए ऐप के विषय में शीघ्र ही विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे जिससे परीक्षकों को सुविधापूर्ण ढंग से परीक्षाएं संपन्न करने में आसानी हो
छात्र – छात्राओं द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न एक नज़र में –
रसायन विज्ञान
1.एग्जामिनर के सामने वाइवा देने में घबराहट होती है इस डर का सामना कैसे किया जाए ?
 तूबा फातिमा
 शाहमीणा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लखनऊ 

विशेषज्ञ द्वारा दिए गए उत्तर

 परीक्षा से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है विषय से संबंधित तथ्यों का अध्ययन करके पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के उत्तर दें 
२.वायवा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं क्या पूरी किताब पढ़नी पड़ेगी ?
अनुराग विश्वकर्मा पीवीआर इंटर कॉलेज प्रयागराज
 वायवा का क्षेत्र विस्तृत होता है किंतु प्रोजेक्ट चार्ट एवं प्रयोग से विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं
  3.कौन-कौन से प्रैक्टिकल महत्वपूर्ण है? प्रोजेक्ट जरूरी है क्या ?
संजना भारत शिक्षा निकेतन बाराबंकी 
विज्ञान विषय में सभी प्रैक्टिकल महत्वपूर्ण होते हैं प्रोजेक्ट पर 8 अंक निर्धारित हैं अतः विषय विशेष पर प्रोजेक्ट अवश्य तैयार करें रसायन विज्ञान में मुख्यतः गुणात्मक विश्लेषण आयतनमिति विश्लेषण तथा विषय वस्तु आधारित प्रयोग मुख्य होते हैं।

भौतिक विज्ञान
प्रश्न-पूर्ण तरंग दिष्टकारी के विषय में क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
मानसी , राजकीय बालिका इंटर कालेज, सीतापुर 
 विशेषज्ञ द्वारा दिया गया उत्तर- पूर्ण तरंग दिष्टकारी की क्रियाविधि अर्ध तरंग दिष्टकारी एवं पूर्ण तरंग दिष्टकारी में अंतर, पीएन जंक्शन डायोड का अग्र अभिनत और पश्च अभिनत में क्रियाविधि के बारे में अच्छे से पढ़ ले 
प्रश्न-भौतिक विज्ञान में प्रयोग को कैसे लिखना होता है? क्या चित्र बनाना आवश्यक है?
 आयुष गुप्ता, कानपुर 
 उत्तर- प्रयोग को लिखते समय उद्देश्य, आवश्यक उपकरण, सिद्धांत, परीक्षण सारणी ,गणना, निष्कर्ष लिखने के साथ-साथ आवश्यक ग्राफ और चित्र भी बनाये 
 प्रश्न- ट्रांसफार्मर से संबंधित चार्ट बनाया है, इसमें क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं? रितेश कुमार, मुजफ्फरनगर 
 उत्तर- ट्रांसफार्मर का सिद्धांत, क्रियाविधि, ये कितने प्रकार के होते हैं? भंवर धाराएं क्या है आदि प्रश्न इससे संबंधित है जिन्हें अच्छे से तैयार किया कर लेl

जीव विज्ञान
1-अनुष्का निषाद , जीजीआईसी लखीमपुर खीरी
यदि दिया गया प्रश्न ना आता हो तो क्या दूसरा प्रश्न लिखा जा सकता है
नहीं जो प्रश्न दिया गया है सिर्फ उसी का उत्तर लिखें
2- स्वाति शर्मा,कलावती इंटर कॉलेज हरदोई
वायवा के लिए तैयारी कैसे करें , समझ में नहीं आ रहा
वायवा  पूरे कोर्स से पूछा जा सकता है ,लेकिन यदि आपने कोई चार्ट या मॉडल बनाया हो तो उसको अच्छे से तैयार कर ले। अपनी प्रैक्टिकल फाइल को अच्छे से पढ़ ले।
3 -सार्थक रावत,उन्नाव का प्रश्न 

मैडम वाह्य  परीक्षक कैसे होते हैं यह सोचकर भी डर लगता है वह किस प्रकार के प्रश्न पूछेंगे।
वाह्य परीक्षक भी एक शिक्षक होते हैं डरने की आवश्यकता नहीं है कॉन्फिडेंस के साथ उत्तर दें।

Tags