महर्षि बाल्मीकि सम्मान संस्था के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं गोस्वामी तुलसीदास सम्मान पंडित दीपक जोशी को दिया गया
Maharishi Valmiki Samman was given to the President of the organization Lalit Mohan Joshi and Goswami Tulsidas Samman was given to Pandit Deepak Joshi.
Oct 21, 2024, 00:16 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा आज रामलीला समिति के प्रांगण में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में तिलपात्र एवं हवन का आयोजन किया गया। रामलीला महोत्सव में भाग लेने वाले सभी मुख्य एवं अन्य पात्रों द्वारा तिलपात्र एवं हवन में भाग लिया।
इसके उपरांत पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम हुआ और अंत में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर महाधिवक्ता श्री वी.के.शाही व विशिष्ट अतिथि श्री अनूप पन्त हेल्पेज इंडिया उत्तर प्रदेश के स्टेट हेड, श्री आनन्द अग्रवाल बृजवासी एवं रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी के साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं उनके परिजनों में भी भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाला महर्षि बाल्मीकि सम्मान संस्था के अध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी को एवं गोस्वामी तुलसीदास सम्मान पंडित दीपक जोशी को दिया गया।कार्यक्रम के अन्त में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं महासचिव हेम पन्त ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 का समापन हुआ।