प्राथमिक शिक्षक संघ ने आन लाइन उपस्थिति के विरोध में की बैठक
Primary Teachers Association held a meeting in protest against online attendance
Jul 9, 2024, 18:58 IST
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना) प्राथमिक शिक्षक संघ, टोडरपुर की एक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुई जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी, संघर्ष समिति के पदाधिकारी साथ ही कुछ अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक मे ऑनलाइन उपस्थित मुख्य मुद्दा रही आए हुए
सभी पदाधिकारियों ने शिक्षकों की वर्तमान समस्या ऑनलाइन उपस्थित मे आ रही कठिनाइयों पर विचार विमर्श हुआ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप ने कहा कि अन्य किसी विभाग मे फेस रिक्गनेशन की व्यवस्था नहीं है तो केवल परिषदीय शिक्षकों पर ही क्यों? महामंत्री रूपेश अवस्थी ने कहा कि ऑनलाइन से पहले ई 0एल 0, हॉफ डे लीव आदि मिलनी चाहिए साथ ही हमारे मांग पत्र के प्रत्येक बिंदु पर विचार होना चाहिए ।
अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि 11 व 12 तारीख़ को समस्त शिक्षक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे जिसे जिला कार्यकारिणी को भेजा जाएगा 15 जुलाई को जिला पर ऑनलाइन के विरोध मे ज्ञापन दिया जाएगा।इस अवसर परआशा यादव,अनिल बर्मा,पंकज गौतम,उदय प्रताप, वीरेश मिश्रा, अमित भार्गव, मनीष शर्मा,रामवीर राजपूत,आफ़ताब आलम सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।