सरदार पटेल जन्मदिन पर Prime Minister Narendra Modi ने दिए बड़े संकेत

सरदार पटेल जन्मदिन पर Prime Minister Narendra Modi ने दिए बड़े संकेत



National News Desk -आज जो भारत इतना विशाल देश है इसके लिए अगर सबसे बड़ा किसी का कोई योगदान है तो वह है बल्लभ भाई पटेल का सरदार के वजह से 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती भारत मे Unity Day के रूप मे मनाई जा रही है ।

जिस समय देश आजाद हुआ उस समय अगर विलय में सबसे बड़ी समस्या थी तो वह हैदराबाद और काश्मीर और आज काश्मीर जो कुछ भी है वह अधूरा है जब तक कि काश्मीर जिसे POK कहा जाता है जब तक भारत के कब्जे मनाही आता है तो भारत का अखंड भारत का सपना पूरा नही होगा ।

आज जब Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि अखंड भारत जे संकल्प का सपना दोहराएं तो यह माना जा सकता है कि आगे बहुत कुछ होने वाला है ।


भारत के लिए इस अद्भुद भावना को आज हम यहां मां नर्मदा के किनारे सरदार साहब की भव्य प्रतिमा की छांव में और करीब से महसूस कर सकते हैं।

भारत की यही ताकत हमें हर आपदा से, हर विपत्ति से लड़ना सिखाती है और जीतना भी सिखाती है।.

भगवान श्रीराम के आदर्श, उनके संस्कार अगर आज भारत के कोने-कोने में हमें एक दूसरे से जोड़ रहे हैं, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय महर्षि वाल्मिकी जी को ही जाता है।

राष्ट्र और मातृभूमि को सबसे बढ़कर मानने का महर्षि वाल्मीकि का जो मंत्र था, वही आज राष्ट्र प्रथम का मजबूत आधार है।

ये भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है।

आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, जिस भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊर्जावान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था।

आज सरदार सरोवर से साबरमती रिवर फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है।

सरदार साहब के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा।





ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं।

हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है।

आज अवसर है इस विराट और भव्य व्यक्तित्व के चरणों मे हम उसी भारत के निर्माण का संकल्प दोहराएं, जिसका सपना सरदार पटेल ने देखा था।

Share this story