प्रधानाचार्या अनूप कुमारी शुक्ला ने किया झंडारोहण
Principal Anup Kumari Shukla hoisted the flag
Sun, 26 Jan 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज लखनऊ शाखा में प्रातः 8:30 बजे "तिरंगा रैली" निकाली गई। यह रैली कॉलेज परांगण से प्रारंभ होकर सेक्टर क्यू चौराहा, राम-राम बैंक चौराहा से होते हुए ताड़ी खाना क्रॉसिंग से आगे बढ़कर विंध्याचल मंदिर से होते हुए केंद्रांचल कॉलोनी से आगे बढ़कर केंद्रीय विद्यालय से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई।
तत्पश्चात प्रधानाचार्या अनूप कुमारी शुक्ला द्वारा 10:00 बजे झंडारोहण किया गया। इसके बाद भारतीय संविधान पर शिक्षकों एवं मेधावी बच्चों द्वारा व्याख्यान व कविता पाठ के माध्यम से संविधान की अनिवार्यता एवं उसके मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अनूप कुमारी शुक्ला, इंचार्ज शिक्षक -शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।