प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने लकी ड्रा द्वारा प्रथम तीन लकी कूपन निकालकर विजेताओं को सम्मानित किया
Principal Archana Pandey honored the winners by taking out the first three lucky coupons through lucky draw.
Sun, 22 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सेंट गेब्रियल कान्वेंट स्कूल, केशव नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ में आज ‘प्री क्रिसमस बैश’ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डॉ. विलियम अल्बर्ट स्मिथ द्वारा प्रार्थना से की गई। विद्यालय निदेशिका प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने तथा अन्य विद्यालय के बच्चों तथा अभिभावकों ने ‘प्री क्रिसमस बैश’ का आनंद लिया।
विद्यालय द्वारा आयोजित ‘प्री क्रिसमस बैश’ का मुख्य आकर्षण बेबी शो, फ्लावर डेकोरेशन, ज्वेलरी मेकिंग, और फैशन शो रहा।इस कार्यक्रम में अपने तथा बाहरी स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।नन्हें-मुन्नें बच्चों ने बेबी शो कार्यक्रम से सबका मन प्रसन्न कर दिया।कागज़ के रंग बिरंगे टुकड़ो से फूलों के गुलदस्ते को बहुत ही सरल और सटीक तरीके से सबके सम्मुख प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों के इस हुनर को उपस्थित सभी अभिभावकों ने सराहना की।बच्चों तथा अभिभावकों द्वारा ज्वेलरी भी बनाये गए जिसे देख सभी ने प्रशंसा की। ‘प्री क्रिसमस बैश’ का अंतिम कार्यक्रम फैशन शो का रहा।
विद्यालय द्वारा खेल व खाने पीने के स्टाल भी लगाए गए, लोगों ने खेल व खाने पीने के स्टाल का भी आनंद लिया।
अंत में विद्यालय निदेशिका प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने लकी ड्रा द्वारा प्रथम तीन लकी कूपन निकाल के विजेताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम में आए सभी लोगो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया