प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की 
 

Principal Prof. Manjula Upadhyay appreciated the creativity of the students
Principal Prof. Manjula Upadhyay appreciated the creativity of the students
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। नवयुग कन्या महाविद्यालय  के इंग्लिश लिटरेरी एसोसिएशन ऑफ नवयुग(एलान), अंग्रेजी विभाग  द्वारा  ‘ उच्च अध्ययन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग  विषय पर निबंध लेखन’ और ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध’ विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


प्रतियोगिता में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की तथा उन्हें इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. संगीता शुक्ला और डॉ. मेजर मनमीत कौर सोढ़ी स्लोगन प्रतियोगिता की  निर्णायक रहीं और विजेता छात्राएं हैं-


प्रथम – महिमा सिंह (बी एस सी सेम 3)
द्वितीय – लाइबा नूर (बी एड सेम 3)
तृतीय – दिव्या बर्थवाल सिमरन (बी. ए. सेम 5)

प्रो. संगीता कोतवाल के कुशल निर्देशन में  इस कार्यक्रम का  आयोजन प्रो. सीमा सरकार तथा सुश्री नेहा पांडे ने सफलतापूर्वक किया l

Share this story