प्रो. के० के० कौल (सेवानिवृत्त) के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित 
 

A condolence meeting was organised on the sudden demise of Prof. K.K. Kaul (Retd.)
A condolence meeting was organised on the sudden demise of Prof. K.K. Kaul (Retd.)
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. के० के० कौल (सेवानिवृत्त) के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया है। कुलपति कार्यालय के मंथन हाल में आयोजित शोक सभा में बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया फिर दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

 शोक प्रस्ताव 

लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार की यह शोक सभा प्रो.के०के० कौल (सेवानिवृत्त) प्रोफेसर, पाश्चात्य इतिहास एवं कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के आकस्मिक निधन पर आयोजित की गई है। स्व० प्रो. के०के० कौल का आकस्मिक निधन 14 जून, 2024 की रात को ब्रेन स्टोक से हो गया है। स्व० प्रो. कौल का जन्म 29 जनवरी 1938 को  पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था. प्रो कौल ने अपनी उच्च शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रहण की थी। पीएचडी पूर्ण करने के पश्चात अक्टूबर 1971 में एक शोध सहायक के रूप शैक्षणिक जीवन की शुरुआत की।

A condolence meeting was organised on the sudden demise of Prof. K.K. Kaul (Retd.)

लखनऊ विश्वविद्यालय में ही प्रवक्ता के रूप में सेवा देने के बाद नवंबर 1988 में रीडर बन गए। वर्ष 1997 में प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए 1998 में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति के पद को सुशोभित किया और अपनी सेवा दिया। अपने पीछे पत्नी डॉ. गायत्री कौल एवं पुत्री डॉ. एकी कौल को छोड़ कर गए हैं। यह सभा से ईश्वर से प्रार्थना करती है कि स्व० प्रो. के०के० कौल की दिवंगत आत्मा को शान्ती को प्रदान करे तथा पारिवर को यह अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Share this story