श्री रामनवमी के अवसर पर विभिन्न समय पर अनेक स्थानों से  निकलेगी शोभायात्रा आज, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग 

On the occasion of Shri Ram Navami, processions will start from many places at different times today, use alternative routes.
On the occasion of Shri Ram Navami, processions will start from many places at different times today, use alternative routes.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। दिनांक 17.04.2.24 को श्री रामनवमी के अवसर पर विभिन्न समय पर अनेक स्थानों से शोभा यात्रा निकलेगी जिस कारण जनसामान्य से अनुरोध है कि अतिआवश्यक ना होनें पर निम्न मार्गों का प्रयोग करनें से बचें तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, विभिन्न जुलूस यात्रा का समय व मार्ग निम्नवत हैः

1. समय 1500 से 1900 बजे तक जुलूस यात्रा कपूरथला चौराहा से चलकर, नेहरू बाल वाटिका, निरालानगर 08 नं0 चौराहा, डालीगंज रेल्वे क्रासिंग के बगल से थाना हसनगंज होते हुए अहियागंज गुरूद्वारा, बाटा चौराहा, अमीनाबाद होते हुए कैसरबाग चौराहा, कैसरबाग बारादरी से खाटू श्याम मन्दिर तक रहेगी उपरोक्त अवसर पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

A. गीता वस्त्रालय से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गीता वस्त्रालय से सीधे थाना अलीगंज होते हुये अपनें गंतव्य को जा सकेगा।

B. वर्मा बेकरी से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रेल्वे क्रासिंग की तरफ से थाना

अलीगंज रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

C. नीरा नर्सिंग होम तिराहा से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात वायरलेस चौराहा होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।

D. अल्कापुरी तिराहा से सामान्य यातायात कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात 8 न0 पुल की तरफ होते हुए अपनें गंतव्य को जा सकेगा।

2. समय 1600 बजे अहिमामउ चौराहा से मरीमाता मंदिर की तरफ छोटे-छोटे जुलूस निकलेंगे।

3. प्रातः 1000 बजे अन्नपूर्णा कॉम्पलेक्स से एलडीए चौराहा, पकरी पुल चौराहा, पकरी पुल चौराहा, बंगला बाजार चौराहा, खजाना मार्केट, कृष्णानगर, पराग चौराहा तक जूलूस रहेगा।

4. समय 1500 से 1700 बजे तक गोसाईगंज कस्बा से शोभा यात्रा निकलकर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सुल्तानपुर रोड तक जायेगी।

5. प्रातः 1000 बजे से 1300 बजे तक अमेठी कस्बा में सुल्तानपुर रोड पर जुलूस रहेगा।

6. समय 1200 बजे नरही मार्ग पर जुलूस यात्रा रहेगी।

7. समय 1500 बजे से समाप्ति तक सांई पालिका यात्रा स्मृति वाटिका होते हुए, सुरक्षा शाखा, आर्यकन्या चौराहा, अतिथि होटल से दाहिने छठी गली प्रवेश होते हुए पुल के नीचे से बांये क्रासिंग से गोपालपुरवा चौकी से दाहिने बादशाहनगर चौराहा से यू-टर्न लेकर गोपालपुरवा चौराहा होते हुए गुरूद्वारा तिराहा से बांये एम०के०एस०डी० इण्टर कॉलेज होते हुए पेपर मिल तिराहा से स्मृतिवाटिका तक जायेगी।

8. समय 1400 से 1800 बजे तक शोभा यात्रा श्री सिद्धनाथ मन्दिर, नान महल रोड से वर्मा स्टाप, कंघी वाली गली, यहियागंज चौराहा, यहियागंज बर्तन बाजार, रकाबगंज किराना बाजार, पॉण्डेय गंज, बिरहाना क्रासिंग, खजुहा, नेहरू क्रास होते हुए सिद्धनाथ मन्दिर पर जायेगी।

9. समय 1600 से 2000 बजे तक चिनहट क्षेत्र में सतरिवखेड़ा से एल्डिको तिराहा से चिनहट तिराहा तक शोभा यात्रा रहेगी।

Share this story